Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kagana Ranaut Manikarnika Controversy: मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश के बयान पर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने दिया करारा जवाब

Kagana Ranaut Manikarnika Controversy: मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश के बयान पर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने दिया करारा जवाब

Kagana Ranaut Manikarnika Controversy: कंगना रनोत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका ने पहले हफ्ते में अच्छी शुरुआत की है. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद इस फिल्म के को-डायरेक्टर क्रिश ने कंगना को लेकर कुछ बयान दिया था. जिसके बाद अब कंगना की बहन रंगोली इस बयानबाजी मे कूद पड़ी है और क्रिश को करारा जवाब दिया है.

Advertisement
  • January 28, 2019 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. कगंना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका ने पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. इस फिल्म को कंगना रनौत ने डायरेक्ट भी किया है. लेकिन इस फिल्म के, को- डायरेक्टर क्रिश ने एक इंटरव्यू में कंगना के बारे कहा था कि कंगना ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया जिसका सारा क्रेडिट वो खुद लेना चाहती हैं. क्रिश का कहना है कि कंगना फिल्म के डायरेक्शन में बहुत दखल देती थीं. साथ ही वो खुद को कैमरे पर ज्यादा स्पेस देने के लिए बाकी किरदारों को छोटा करती जा रही थीं .

क्रिश के इस बयान के बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली ने इस पर कमेंट किया है. क्रिश की बातों का जवाब देते हुए कहा ‘चलो मान लिया कि पूरी फिल्म तुमने डायरेक्ट की है. लेकिन अब शांत हो जाओ. कंगना इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही है. इस फिल्म की कामयाबी को हमे सेलिब्रेट करना चाहिए. हम सब को आप पर भरोसा है.

 

बता दें इस फिल्म की बजट 125 करोड़ है. इस फिल्म में दो दिन में 21 करोड़ का कलेक्शन किया है. आने वाले विकेंड पर फिल्म की और भी कमाई हो सकती है. मणिकर्णिका के रिलीज से पहले कंगना रनौत ने काफी मेहनत की थी. इस बिग बजट फिल्म में कंगना के साथ टीवी एक्ट्रेस अकिंता लोखंडे भी है. शुक्रवार को फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. पहले दो दिनों में फिल्म ने 21 करोड़ का कलेक्शन किया. बता दें कंगना बॉलीवुड में दबंग एक्ट्रेस में से जानी जाती है. कंगना ने कई हिट फिल्म दिए है. उनकी फिल्म दर्शको को बहुत पसंद आती है. कंगना की अच्छी फैन फोलोइंग है.

Manikarnika Box Office Collection Day 4 Prediction: चौथे दिन कंगना रनौत की मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस पर कमा सकती है 12 करोड़ रुपए

Kangana Ranaut Manikarnika leaked: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे के बाद तमिलरॉकर्स ने लीक की कंगना रनौत की मणिकर्णिका

Tags

Advertisement