Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kader Khan Top 10 Screenplay and Dialogue: कनाडा में अभिनेता कादर खान का निधन, 10 यादगार स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स जो आज भी दर्शकों के जहन में हैं ताजा

Kader Khan Top 10 Screenplay and Dialogue: कनाडा में अभिनेता कादर खान का निधन, 10 यादगार स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स जो आज भी दर्शकों के जहन में हैं ताजा

Kader Khan Top 10 Screenplay and Dialogue: बॉलीवुड एक्‍टर कादर खान का आखिरकार लंबी बीमारी के बाद 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कादर खान का पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. जिस वजह से उनका कनाडा के अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Advertisement
Kader Khan Died
  • January 1, 2019 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Kader Khan Top 10 Screenplay and Dialogue: बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाने वाले एक्‍टर कादर खान का मंगलवार (1 जनवरी) को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. कादर खान का पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था.  बीमारी के चलते कादर खान को कनाडा के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. 81 साल के इस दिग्गज एक्टर औऱ लेखकर को सांस लेने में काफी मुश्किल आ रही थी, और उनका इलाज कनाडा में चल रहा था. डॉक्टरों ने उन्हें आम वेंटिलेटर से हटाकर बाईपेप वेंटिलेटर पर रखा था.

कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर साल 1937 में अफगानिस्तान के काबुल शहर में हुआ था. कादर खान बंटवारे के बाद परिवार के साथ भारत आकर बस गए थे. कादर खान के तीन बेटे हैं. कादर खान का एक बेटा कनाडा में रहता है. जिस वजह से वह कनाडा इलाज के लिए उनके पास आ गये थे. कादर खान ने साल 1970 में अपनी किस्मत को बॉलीवुड में अजमाया.

https://youtu.be/R2C3AkCmvaQ

कादर खान ने 300 से भी ज्यादा मूवी में काम किया. कादर खान ने बतौर निर्देशक, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर, एक्टर के रुप में काम किया है. आज हम आपके कादर खान के 10 यादगार स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स दिखाने जा रहे हैं. जो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. कादर खान ने 1973 में फिल्म दाग फिल्म से अपने एक्टिंग करियर शुरू किया. इसमें राजेश खन्ना अहम भूमिका में थे. इससे पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म जवानी-दिवानी के लिए संवाद लिख चुके थे. कादर खान ने एक पटकथा लेखक के तौर पर मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई बॉलीवुड फिल्में लिखीं.

https://youtu.be/oOxhqAyNMQQ

https://youtu.be/af32n9yF_hk

https://youtu.be/JxxG_m5obWM

https://youtu.be/WQHtTtACbIo

https://youtu.be/9Qsv3H7aZKI

Kader Khan Top 10 Films: कादर खान की 10 यादगार फिल्में जो लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है

Kader Khan Death Rumours: कनाडा के अस्पताल में भर्ती कादर खान की हालत नाजुक, निधन की खबरों को बेटे ने बताया अफवाह

Tags

Advertisement