Kader Khan Top 10 Films as Memorable Actor: कादर खान की 10 यादगार फिल्में जो लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है

Kader Khan Top 10 Films:  बॉलीवुुड अभिनेता कादर खान का कनाडा के अस्पताल में इलाज चल रहा है. कादर खान की ये 10 यादगार फिल्में हैं जो फैन्स के दिलों में हमेशा जिंदा है. साथ ही इस फिल्म के ये डायलॉग.

Advertisement
Kader Khan Top 10 Films as Memorable Actor: कादर खान की 10 यादगार फिल्में जो लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है

Aanchal Pandey

  • December 31, 2018 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Kader Khan Top 10 Films: लंबे समय से बीमार चल रहे बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता कादर खान का कनाडा के अस्पताल में इलाज चल रहा है. कादर खान को तबीयत खराब  चलते कनाडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 81 वर्षीय अभिनेता को  सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आम वेंटिलेटर से हटाकर बाईपेप वेंटिलेटर पर रखा है.

कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर साल 1937 में अफगानिस्तान के काबुल शहर में हुआ, लेकिन वह मुंबई और उन्होंने साल 1970 में अपनी किस्मत को बॉलीवुड में अजमाया. कादर खान ने 300 से भी अधिक फिल्मो में काम किया. कादर खान ने बतौर निर्देशक, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर, एक्टर के रुप में काम किया है. कादर खान ने वर्ष 1973 में एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रुप में काम शुरू किया था लेकिन इसके बाद उन्होंने साल 1973 में राजेश खन्ना की फिल्म दाग से बॉलीवुड में काम कदम रखा. कादर खान के फैन्स आज भी उनकी एक्टिंग और डायलॉग को याद रखते हैं. 

https://youtu.be/Bk1CkKNkeSg

कादर खान ने कई फिल्मों के डायलॉग लिखें जिनके डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है. इनमें कुली नं वन, मैं खिलाडी तू अनाड़ी, खून भरी मांग, कर्मा, राजा नटवरलाल, नसीब, अमर अकबर एंथोनी, हिम्मतवाला, सरफरोश और धर्मवीर जैसी सुपर हिट फिल्में शामिल हैं.

https://youtu.be/3v_d6YEL0K8

https://youtu.be/tn-TZKpFi8s

https://youtu.be/1hZ4S8Z6TX8

https://youtu.be/EEK4bGxtenk

https://youtu.be/ccYxHIgSFoA

https://youtu.be/4VE96TQZgKU

https://youtu.be/aVelabAv8R4

Kader Khan Death Rumours: कनाडा के अस्पताल में भर्ती कादर खान की हालत नाजुक, निधन की खबरों को बेटे ने बताया अफवाह

Bollywood actor Kader Khan Death Rumours: बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर कादर खान की हालत नाजुक, कनाडा के अस्पताल में भर्ती

Tags

Advertisement