बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता कादर खान का आज सुबह निधन हो गया. उन्होंने कनाडा के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. उनका निधन लंबे समय से बीमारी के कारण हुआ. कादर खान 81 साल के थे. वो कनाडा में अपने बेटे और अपनी बहू के साथ रहते थे. कादर खान को सांस फूलने की बीमारी थी जिसे लेकर डॉक्टरों ने बीपेप वेंटिलेटर पर रखा था. कादर साहब ने बात करना भी बंद कर दिया था और उनके बेट सरफराज उनकी काफी समय से देखभाल कर रहे थे. बता दे ऑल इंडिया रेडियो ने उनके निधन की खबर रविवार को ट्विट करके सोशल मीडिया पर डाली लेकिन कादर खान के बेटे ने इन खबरों का खंडन किया. इसके बाद 1 जनवरी 2019 की सुबह फिर खबर आ गई कि कादर खान का निधन हो गया.
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर साल 1937 में अफगानिस्तान के काबुल शहर में हुआ था. वो साल 1970 में अपनी किस्मत बॉलीवुड में अजमाने के लिए मुंबई आए. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में 300 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया था. उन्होंने बतौर निर्देशक, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर, एक्टर के रुप में काम किया है. कादर खान ने साल 1973 में सबसे पहले एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रुप में काम किया और इसके बाद उन्होंने साल 1973 में ही राजेश खन्ना की स्टारर फिल्म दाग से बॉलीवुड में कदम रखा था.
कादर खान ने बॉलीवुड में विलन, कॉमेडियन और अभिनेताओं के पिता के किरदार को बखूबी निभाया है. दर्शकों को कादर साहब के साथ गोविंदा की जोड़ी अच्छी लगती थी और उन्होंने गोविदां के साथ अपमान की आग, दरिया दिल, साजन चले सुसराल, कुली नंबर 1, छोटे सरकार, आंखें, आंटी नंबर 1, राजा जी, दुल्हे राजा, जोरु का गुलाम और अंखियों से गोली मारे जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही कादर खान ने कई हिट फिल्मों में बतौर स्क्रीन राइटर के रुप में भी काम किया था, जिसमें जवानी दिवानी, रोटी, अमर अकबर एंथोनी, मुकद्दर का सिकंदर, परवरिश, सुहाग, मिस्टर नटरवर लाल, याराना, देश प्रेमी, लावारिस, कुली, कामयाब, कैदी, शराबी, होशियार, हत्या, गंगा जमुना सरस्वती और आंटी नंबर 1 जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.
Kader Khan Death Latest News Live Updates:
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…