बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कादर खान की जिंदगी में उस वक्त के सुपरस्टार दिलीप कुमार का बड़ा योगदान है। दिलीप साहब ने कादर खान की प्रतिभा को वक्त रहते पहचान लिया था। केवल एक प्ले देखकर ही दिलीप कुमार को लग गया था कि कादर खान वक्त के गर्भ में छुपा हुआ एक ऐसा हीरा है, जो दुनियां को अपनी चमक दिखाने के लिए किसी जौहरी का इंतजार भर कर रहा है। लेकिन ये भी खासा दिलचस्प है कि जब उनके प्ले को देखने के लिए दिलीप कुमार ने कादर खान को फोन किया, तो कादर खान ने उनके सामने रख दीं तीन शर्तें।
इस प्ले का नाम था—ताश के पत्ते, मशहूर कॉमेडियन आगा साहब ने कादर खान का ये प्ले देखा था और दिलीप कुमार से उसकी जमकर तारीफ की। दिलीप कुमार साहब को लगा कि तब तो देखना चाहिए, आगा खान ने ये भी कहा कि अगर इसकी फिल्म बना सकते हो तो बना लो, बहुत लाजवाब बनेगी। दिलीप कुमार ने कादर खान को सम्पर्क किया, फोन पर कहा कि वो प्ले देखना चाहते हैं, तब कादरखान एक बार तो डर गए फिर संभल कर बोले कि आप आइए, स्वागत है, लेकिन हमारी तीन शर्तें हैं। दिलीप कुमार चौंके और फिर पूछा कि बताइए क्या शर्तें हैं आपकी? तब कादर खान ने उन्हें तीनों शर्तें बताईं। पहली शर्त ये थी कि दिलीप कुमार को प्ले शुरू होने से पहले आना होगा, दूसरी शर्त थी कि प्ले पूरा देखना होगा, बीच में नहीं उठ सकते और तीसरी शर्त थी कि अगर आपको खराब लगता है तो बीच मे उठ जाइएगा, हम समझ जाएंगे। दिलीप कुमार मुस्कराए और—आपकी तीनों शर्तें मंजूर हैं, और वो खुश थे कि उनसे भी कोई शर्त लगा रहा था।
दिलीप कुमार पहले ही पहुंच गए और जब प्ले खत्म हुआ और दिलीप साहब ने बैक स्टेज आकर कादर खान की जमकर तारीफ की और उन्हें अपनी फिल्म ‘बैराग’ ऑफर की। इसमें कादर खान का रोल बूढे दादाजी का रोल था, बिलुकल वैसे ही जैसे अनुपम खेर का सारांश में था। बाद में दिलीप कुमार ने बैराग के साथ सगीना भी दी। इस तरह से कादर खान को अपने हुनर के बूते दिलीप कुमार जैसा सरपरस्त बॉलीवुड में मिल गया था।
Kader Khan 10 Negative Role: इन 10 फिल्मों में विलेन बने थे कादर खान, पड़े थे हीरो पर भारी
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…
नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी भारी अंतर…
देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा, मैं आधुनिक युग का अभिमन्यु हूं,…
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर हो…
महाराष्ट्र के इस चौंकाने वाले चुनाव परिणाम से सबसे बड़ा झटका ठाकरे परिवार को लगा…