Kader khan Death: दिलीप कुमार को ये तीन शर्तें मानने के लिए जब कादर खान ने कर दिया था मजबूर

Kader khan Death: बॉलीवुड के महान अभिनेता कादर खान का निधन हो गया है. बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक का माहौल है. कादर खान की जिंदगी में सुपरस्टार दिलीप कुमार का बड़ा योगदान रहा है. उस दौरान एक ऐसा वाक्या भी हुआ जब उनके प्ले को देखने के लिए दिलीप कुमार ने कादर खान को फोन किया, तो उन्होंने दिलीप कुमार के आगे तीन शर्तें रख दी थीं.

Advertisement
Kader khan Death: दिलीप कुमार को ये तीन शर्तें मानने के लिए जब कादर खान ने कर दिया था मजबूर

Aanchal Pandey

  • January 1, 2019 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कादर खान की जिंदगी में उस वक्त के सुपरस्टार दिलीप कुमार का बड़ा योगदान है। दिलीप साहब ने कादर खान की प्रतिभा को वक्त रहते पहचान लिया था। केवल एक प्ले देखकर ही दिलीप कुमार को लग गया था कि कादर खान वक्त के गर्भ में छुपा हुआ एक ऐसा हीरा है, जो दुनियां को अपनी चमक दिखाने के लिए किसी जौहरी का इंतजार भर कर रहा है। लेकिन ये भी खासा दिलचस्प है कि जब उनके प्ले को देखने के लिए दिलीप कुमार ने कादर खान को फोन किया, तो कादर खान ने उनके सामने रख दीं तीन शर्तें।

इस प्ले का नाम था—ताश के पत्ते, मशहूर कॉमेडियन आगा साहब ने कादर खान का ये प्ले देखा था और दिलीप कुमार से उसकी जमकर तारीफ की। दिलीप कुमार साहब को लगा कि तब तो देखना चाहिए, आगा खान ने ये भी कहा कि अगर इसकी फिल्म बना सकते हो तो बना लो, बहुत लाजवाब बनेगी। दिलीप कुमार ने कादर खान को सम्पर्क किया, फोन पर कहा कि वो प्ले देखना चाहते हैं, तब कादरखान एक बार तो डर गए फिर संभल कर बोले कि आप आइए, स्वागत है, लेकिन हमारी तीन शर्तें हैं। दिलीप कुमार चौंके और फिर पूछा कि बताइए क्या शर्तें हैं आपकी? तब कादर खान ने उन्हें तीनों शर्तें बताईं। पहली शर्त ये थी कि दिलीप कुमार को प्ले शुरू होने से पहले आना होगा, दूसरी शर्त थी कि प्ले पूरा देखना होगा, बीच में नहीं उठ सकते और तीसरी शर्त थी कि अगर आपको खराब लगता है तो बीच मे उठ जाइएगा, हम समझ जाएंगे। दिलीप कुमार मुस्कराए और—आपकी तीनों शर्तें मंजूर हैं, और वो खुश थे कि उनसे भी कोई शर्त लगा रहा था।

दिलीप कुमार पहले ही पहुंच गए और जब प्ले खत्म हुआ और दिलीप साहब ने बैक स्टेज आकर कादर खान की जमकर तारीफ की और उन्हें अपनी फिल्म ‘बैराग’ ऑफर की। इसमें कादर खान का रोल बूढे दादाजी का रोल था, बिलुकल वैसे ही जैसे अनुपम खेर का सारांश में था। बाद में दिलीप कुमार ने बैराग के साथ सगीना भी दी। इस तरह से कादर खान को अपने हुनर के बूते दिलीप कुमार जैसा सरपरस्त बॉलीवुड में मिल गया था।

Kader Khan 10 Negative Role: इन 10 फिल्मों में विलेन बने थे कादर खान, पड़े थे हीरो पर भारी

Kader khan Death Social Media Reaction: कादर खान के निधन से दुख में डूबे फैंस, कहा- बॉलीवुड के एक युग का अंत

Tags

Advertisement