Kader Khan Death Rumours: बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता कादर खान के निधन की खबरें 30 दिसंबर को तेजी से फैल गईं. इसके बाद बॉलीवुड समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. लेकिन रविवार देर रात कादर खान के बेटे ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि कादर खान अभी अस्पताल में हैं उनके निधन की सभी खबरें महज अफवाह हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: रविवार रात खबरें आईं की बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता कादर खान का कनाडा के अस्पताल में निधन हो गया. हालांकि देर रात उनके बेटे सरफराज ने इन खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि कादर खान अभी कननाडा के अस्पताल में हैं. सरफराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ये सब झूठ हैं. ये केवल अफवाहें हैं. मेरे पिता अस्पताल में हैं.’ 81 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में दिक्कत आ रही है जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आम वेंटिलेटर से हटाकर बाईपेप वेंटिलेटर पर रखा गया.
अभी डॉक्टरों का कहना है कि कादर खान प्रोग्रेसिव सप्रा न्यूक्लियर पॉलसी से पीड़ित हैं जिस कारण उन्हें चलने में दिक्कत होती है और याद्दाशत भी कम हो गई है. अभी उनकी हालत नाजुक है. उनके निधन की खबरें आने के बाद कादर खान के बेटे ने सभी खबरों को अफवाह बताया है. उनका कहना है कि अभी कादर खान कोमा में हैं. अस्पताल में कादर खान का इलाज चल रहा है.
बता दें कि कादर खान के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर फैली. सबसे पहले इस बारे में देर रात ऑल इंडिया रेडियो के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा गया, ‘सुप्रसिद्ध चरित्र अभिनेता, संवाद लेखक कादर खान अब हमारे बीच नहीं रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’. इसके बाद पूरी सोशल मीडिया पर खबरें छा गई की दिग्गज अभिनेता कादर खान नहीं रहे. देर रात उनके बेटे ने सामने आकर उनके निधन की खबरों को अफवाह बताया. कादर खान अभी अपने बेटे के साथ ही कनाडा में रहते हैं. वहीं उनका इलाज चल रहा है.