बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. खलनायक, स्क्रीप्टराइटर, चरित्र अभिनेता, कॉमेडियन समेत कई अन्य भूमिकाओं में दशकों तक हिंदी सिनेमा जगत पर राज करने वाले एक्टर कादर खान का आज सुबह निधन हो गया. लंबे से बीमार चल रहे कादर खान कनाडा के अस्पताल में कुछ दिनों पहले ही भर्ती करवाए गए थे जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. बीते दिन 31 दिसंबर को ही मीडिया में उनके निधन की खबरें फैलने लगी, लेकिन उनके बेटे सरफराज खान ने इन खबरों को अफवाह बताया.
नए साल की शुरआत बॉलीवुड इंडस्ट्री और कादर खान के अनगिनत फैन्स के लिए एक दुखद खबर के साथ हुई है. फिल्मों में अपने बेहतरीन किरदार, कॉमेडी अंदाज और खलनायक की भूमिका में कादर खान ने अच्छे अच्छों के छक्के छुड़ा दिए थे. तकरीबन 300 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुके कादर खान एक एक्टर के साथ साथ प्रोड्यूसर और करीब 28 फिल्मों में बतौर स्क्रीनराइटर इंडस्ट्री में अपनी मौजदूगी दर्ज करवाई.
हिंदी फिल्म सिनेमा के शानदार अभिनय के लिए माने जाने वाले कादर खान का जाना बॉलीवुड में बड़ा सदमा लेकर आया है, और उनकी इस कमी को शायद ही कभी भरा जा सकेगा. कादर खान के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक जता रहा है. अमिताभ बच्चन, परेश रावल, गोविंदा जैसे सुपरस्टार्स उनके निधन पर ट्वीट कर शोक जता रहे है. कादर खान एक अभिनेता ही नहीं, थियेटर आर्टिस्ट और एक महान गणितज्ञ भी थे. अपने शानदार अभिनय और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए उन्हें साल 2013 में साहित्य शिरोमनी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…