Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kader Khan Death Condolence Celeb Reactions LIVE Updates: अभिनेता कादर खान के निधन पर बॉलीवुड में सदमा, अमिताभ बच्चन से लेकर परेश रावल ने जताया शोक

Kader Khan Death Condolence Celeb Reactions LIVE Updates: अभिनेता कादर खान के निधन पर बॉलीवुड में सदमा, अमिताभ बच्चन से लेकर परेश रावल ने जताया शोक

Kader Khan Death Condolence Celeb Reactions LIVE Updates: 1970 से 2017 तक अपनी बेहतरीन अदाकारी से बॉलीवुड और फैन्स के दिलों में बसे कादर खान का आज निधन हो गया है. एक्टर, स्क्रीप्टराइटर, कॉमेडियन और प्रोडयूसर कादर खान लंबे से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने कनाडा के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है.

Advertisement
veteran actor kader khan passes away at the age of 81, bollywood celebs mourns his death
  • January 1, 2019 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. खलनायक, स्क्रीप्टराइटर, चरित्र अभिनेता, कॉमेडियन समेत कई अन्य भूमिकाओं में दशकों तक हिंदी सिनेमा जगत पर राज करने वाले एक्टर कादर खान का आज सुबह निधन हो गया. लंबे से बीमार चल रहे कादर खान कनाडा के अस्पताल में कुछ दिनों पहले ही भर्ती करवाए गए थे जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. बीते दिन 31 दिसंबर को ही मीडिया में उनके निधन की खबरें फैलने लगी, लेकिन उनके बेटे सरफराज खान ने इन खबरों को अफवाह बताया.

नए साल की शुरआत बॉलीवुड इंडस्ट्री और कादर खान के अनगिनत फैन्स के लिए एक दुखद खबर के साथ हुई है. फिल्मों में अपने बेहतरीन किरदार, कॉमेडी अंदाज और खलनायक की भूमिका में कादर खान ने अच्छे अच्छों के छक्के छुड़ा दिए थे. तकरीबन 300 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुके कादर खान एक एक्टर के साथ साथ प्रोड्यूसर और  करीब 28 फिल्मों में बतौर स्क्रीनराइटर इंडस्ट्री में अपनी मौजदूगी दर्ज करवाई.

हिंदी फिल्म सिनेमा के शानदार अभिनय के लिए माने जाने वाले कादर खान का जाना बॉलीवुड में बड़ा सदमा लेकर आया है, और उनकी इस कमी को शायद ही कभी भरा जा सकेगा. कादर खान के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक जता रहा है. अमिताभ बच्चन, परेश रावल, गोविंदा जैसे सुपरस्टार्स उनके निधन पर ट्वीट कर शोक जता रहे है. कादर खान एक अभिनेता ही नहीं, थियेटर आर्टिस्ट और एक महान गणितज्ञ भी थे. अपने शानदार अभिनय और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए उन्हें साल 2013 में साहित्य शिरोमनी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

Tags

Advertisement