September 19, 2024
  • होम
  • Kachcha Badam Viral Song : कच्चा बादाम गाने वाले मूंगफली विक्रेता को म्यूजिक कंपनी ने दिये 3 लाख

Kachcha Badam Viral Song : कच्चा बादाम गाने वाले मूंगफली विक्रेता को म्यूजिक कंपनी ने दिये 3 लाख

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : February 19, 2022, 3:31 pm IST

Kachcha Badam Viral Song 

नई दिल्ली, Kachcha Badam Viral Song  कच्चा बादाम गाना गाकर रातों रात स्टार बनने वाले मूंगफली विक्रेता की किस्मत एक बार फिर चमकी है. उनके इस वायरल गाने के लिये अब एक म्यूजिक कंपनी उनपर मेहरबान होती दिख रही है.

हुनर के लिये मिला नाम, पर हक हुआ बेनाम

मूंगफली विक्रेता भुबन बादायकर अपने गाने कच्चा बादाम से इंटरनेट सेंसेशन बनने वाला पहला नाम तो नहीं हैं पर उनको नाम के साथ उनका हक़ नहीं मिला. इसका खुलासा उन्होने खुद किया. नाम कमाने के बाद के दिए गए उनके एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके गाने के वायरल होने के बाद भी कई लोग उनके पास आये. उन्होंने एक म्यूजिक एल्बम में भी अपना गाना गाया पर उनको कोई भी राशी नहीं दी गयी. इसके अलावा उनके पास जो भी आता वो उनसे गाना गवाता और चला जाता. उन्हें किसी भी प्रकार की राशी या रॉयल्टी नहीं दी जाती.

अब स्टूडियो ने दी है पैसे

भुबन बादायकर का ये इंटरव्यू देखते ही देखते पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस दबाव में आकर अब म्यूजिक स्टूडियो ने उन्हें उनकी रॉयल्टी अदा की है. बताते चलें की भुबन से मिलने को लेकर गांव वालों ने भी बाहरी लोगों के गाँव में आकर उनसे मिलने पर रोक लगा दी थी. उनका तर्क था की भुबन की इज़ाज़त के बिना उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका शोषण किया जा रहा है. लोग उनके पास आते हैं उनसे गाना गवाते हैं और बिना कोई पैसे दिए चले जाते हैं.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन