नई दिल्ली : कब्ज़ा फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े को देखकर लगता है कि फिल्म पहले हफ्ते में ही खत्म हो जाएगी. 4 दिनों में इस फिल्म की इंडिया में कुल कमाई 24.45 करोड़ रूपये हुए है. पहले दिन के कलेक्शन में इस तरह से भारी गिरावट देखना मेकर्स के लिए बहुत दुःख की बात है. क्रिटिक्स और दर्शकों ने फिल्म को निगेटिव रिव्यू दिए हैं. खराब स्क्रीनप्ले ने ‘कब्जा’ की तो नैय्या ही डुबो दी.
17 मार्च को कन्नड़ सिनेमा की बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. लगभग 120 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बड़े पैमाने पर रिलीज की गई. बड़े सितारों से सजी इस पैन इंडिया फिल्म की ब्लॉकबस्टर यश की फिल्म KGF से तुलना की जा रही थी. बताया जा रहा था कि यह फिल्म केजीएफ की तरह बड़े पर्दे पर धमाल मचा देगी। यश की फिल्म का कलेक्शन से सीधा टक्कर करेगी. लेकिन असली कहानी तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चला।
KGF को मात देने निकली ‘कब्जा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है. पहला खेल तो इसके रिव्यूज ने खराब किया. कब्जा फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने निगेटिव रिव्यू दिए हैं. बेकार स्क्रीनप्ले ने कब्जा की नैय्या डुबो दी. खराब पब्लिसिटी का इसपर इतना प्रभाव पड़ा कि फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. भारी बजट में बनी ये फिल्म महज 4 दिनों में खत्म होते दिख रही है. कब्जा ने पहले दिन 10.35 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद से मूवी का कलेक्शन लगातार गिरता दिख रहा है।
कब्जा ने शनिवार को 5.75 करोड़, रविवार को 5.35 करोड़ की कमाई की थी. मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ने पहले सोमवार को महज 3 करोड़ कमाए हैं. 4 दिनों में इस फिल्म की इंडिया में कुल कमाई 24.45 करोड़ हो गया है. पहले सोमवार को कलेक्शन में इस तरह से भारी गिरावट देखना मेकर्स के लिए बहुत दुःख की बात है. इस मल्टीस्टारर मूवी को आर चंद्रू ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म के मुख्य किरदार किच्चा सुदीप, उपेंद्र, शिवराज कुमार, श्रेया सरन, कोटा श्रीनिवास राव और मुरली शर्मा हैं. कब्जा एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जिसकी कहानी गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड के आस पास ही घूमती है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक एयर फोर्स ऑफिसर अंडरवर्ल्ड की दुनिया में आता है. यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज हुई है.
सोनाली कुलकर्णी ने विवादित बयान पर मांगी माफ़ी, बोला था भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं
LockUpp 2 : ये हरियाणवी डांसर बनेगी कंगना की कैदी ? फैंस को मिलेगी बड़ी ट्रीट
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…