बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का नया गाना बेखयाली रिलीज हुआ है. फिल्म कबीर सिंह का बेखयाली एक रोमांटिक सॉन्ग है. कबीर सिंह के बेखयाली गाने में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी को दिखाया गया है. बेखयाली गाने में दिखाया गया है कि शाहिद कपूर फिल्म में कियारा को कितना प्यार करते हैं और हर पल उनके बारे में ही सोचते रहते हैं. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. कबीर सिंह के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है. फिल्म के ट्रेलर को समीक्षकों और सेलिब्रिटीज से भी शानदार रिव्यू मिले हैं. बता दें कि शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज होने जा रही है.
जी हां फिल्म कबीर सिंह का नया रोमांटिक ट्रेक सॉन्ग बेखयाली रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के बेखयाली गाने को सचेत टंडन ने अपनी आवाज में गाया है, जबकि गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं. वहीं गाने का म्यूजिक डायरेक्ट भी सचेत ने ही किया है. कबीर सिंह का बेखयाली सॉन्ग दर्द भरा गाना है. जिसमें शाहिद कपूर कियारा आडवाणी से दूर होने के बाद उन्हें पल पल याद करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं शाहिद गाने में अपना दिल टूटने के बाद नशे में डूबते दिख रहे हैं. कियारा को भूलने के लिए वो खुश को पूरी तरह नशे की लत लगा लेते हैं.
फिल्म कबीर सिंह साउथ इंडियन फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म है, शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को संदीप वांगा ने निर्देशित किया है. कबीर सिंह को फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर कियारा आडवाणी से बेइंताह प्यार करते नजर आएंगे. इतना ही नहीं शाहिद कियारा के प्यार में खुद को बर्बाद करते भी दिख रहे हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कियारा से शादी न होने के बाद शाहिद खुद को नशे में पूरी तरह से डूबा लेते हैं. फिल्म में सिगरेट, शऱाब, ड्रग्स का नशा शाहिद कपूर उर्फ कबीर सिंह को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…