बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह कल शुक्रवार 21 जून 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. इससे पहले फिल्म कबीर सिंह का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है. कबीर सिंह को लेकर फैन्स का इंतजार आखिरकार कल खत्म होने जा रहा है. फिल्म पद्मावत के बाद शाहिद कपूर के फैन्स उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, वहीं कबीर सिंह के ट्रेलर ने भी उनकी बेसब्री को और भी बढ़ा कर रख दिया था. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को लेकर अपना फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है.
फिल्म कबीर सिंह को लेकर मुकेश छाबरा ने कहा है कि कबीर सिंह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए. उन्होंने आगे बताया है कि फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर की एक्टिंग शानदार है, जिसे उन्होंने माइंडब्लॉइंग बताया है. वहीं मुकेश छाबरा ने फिल्म में कियारा आडवाणी के अभिनय को भी खूब सराहा है. एक्ट्रेस के अभिनय की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा है – कियारा क्या बात है. उन्होंने आगे फिल्म का रिव्यू बताते हुए लिखा कि ऑडियंस फिल्म देखने के लिए पागल हो रहे हैं.
इनके अलावा फिल्म क्रिटिक्स सिद्धार्थ माधुर ने भी फिल्म को लेकर तारीफ की है. इतना ही नहीं उन्होंने कबीर सिंह के कलेक्शन को लेकर उम्मीद जताई है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी अनुमान लगाया है कि फिल्म कबीर सिंह शाहिद कपूर के अब तक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म हो सकती है.
इतना ही नहीं फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की बात कही है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा है कि संदीप वांगा के निर्देशन में बन रही फिल्म कबीर सिंह पहले दिन शुक्रवार को 12 से 14 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शानदाऱ ओपनिंग कर सकती है.
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…