Kabir Singh Movie Box Office Collection Prediction: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह इस शुक्रवार 21 जून को रिलीज होने जा रही है. संदीप वांगा के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर पहले ही समीक्षकों और दर्शकों का दिल जीत चुका है. ट्रेंड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म कबीर सिंह पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की मच अवेटेड फिल्म कबीर सिंह जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुका है. कबीर सिंह में शाहिद कपूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के प्यार में पागल नजर आए हैं. कबीर सिंह के ट्रेलर को क्रिटिक्स और लोगों से शानदार रिव्यू मिल चुके हैं. अब उम्मीद जताई जा रही है कि शाहिद कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार ओपनिंग करने के लिए तैयार है. बता दें कि साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह 21 जून 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.
दरअसल 21 जून को रिलीज हो रही फिल्म कबीर सिंह को लेकर कुछ ट्रेड पंडितों ने शानदार कमाई की उम्मीद जताई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है. उम्मीद है कि शाहिद कपूर की रोनांटिक ड्रामा फिल्म कबीर सिंह पहले दिन शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 8 से 9 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो यह फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत होगी.
इतना ही नहीं रिलीज के दूसरे और तीसरे दिन भी कबीर सिंह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा देखा जा सकता है. दरअसल, दूसरे दिन शनिवार और रविवार वीकेंड के चलते कबीर सिंह की कमाई में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. वहीं फिल्म के बारे में बात करें तो कबीर सिंह शाहिद कपूर एक मेडिकल स्टूडेंट का रोल निभा रहे हैं, जो कि अपने स्ट्रगल और मेहनत की वजह से एक बड़े डॉक्टर बन जाते हैं. फिल्म में शाहिद और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी को भी दिखाया गया है, जिसमें शाहिद कियारा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे, हालांकि कियारा के साथ ब्रेकअप होने के बाद शाहिद को शराब और ड्रग्स की लत लग जाती है.
To the beginnings of the ever after! #TeraBanJaunga, out now! @shahidkapoor @imvangasandeep @itsBhushanKumar @MuradKhetani @ashwinvarde @dop_santha @nirajkothari @TulsikumarTK @AkhilNasha @kumaarofficial @TSeries @KabirSinghMovie @Cine1Studios #KabirSingh https://t.co/L7vwHUh3Rg
— Kiara Advani (@advani_kiara) June 17, 2019