बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह शुक्रवार 21 जून को ही सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म कबीर सिंह को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. शाहिद कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई किए जा रही है. यही वजह है कि फिल्म ने 3 दिनों में ही 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब फिल्म की चार दिनों की कमाई 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म कबीर सिंह छठे दिन 100 करोड़ से ऊपर का बिजनेस पार कर 110 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
दरअसल, कबीर सिंह को मिले दर्शकों को शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए समीक्षकों का अनुमान है कि फिल्म कबीर सिंह छठे दिन 110 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकती है.फिल्म ने चौथे दिन सोमवार को 17.54 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर दिखाया है. इससे पहले रविवार को फिल्म ने 27.91 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इससे पहले शनिवार को कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22.71 करोड़ रुपए रहा था.
वहीं कबीर सिंह की बात करें तो फिल्म में शाहिद कपूर एक साइको लवर होने का रोल प्ले कर रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म में दिखाया गया है कि शाहिद यानि कबीर सिंह को नशे को बड़ी लत लग जाती है और नशे की वजह से ही वो कियारा को खो भी देते हैं. कबीर सिंह शाहिद और कियारा एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं, कबीर सिंह में शाहिद कपूर मेडिकल कॉलेज के सबसे होनहार और दबंग स्टूडेंट होते हैं. शाहिद कॉलेज में कियारा के सीनियर होते हैं.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…