बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संदीप वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म कबीर सिंह ने शुक्रवार 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी. फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला. फिल्म ने पहले दिन जहां 20.21 करोड़ की कमाई की तो वहीं शनिवार 22 जून को कबीर सिंह 22.71 करोड़ की कमाई कर डाली. ऐसे में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह की कमाई को लेकर हमने कयास लगाया था कि तीसरे दिन 50 करोड़ के क्लब में शामिमल हो जाएगी, लेकिन कमाई की रफ्तार में कबीर सिंह तो और भी आगे निकली फिल्म ने तीसरे दिन 27.91 करोड़ की कमाई है. कबीर सिंह ने महज तीन दिनों में 70.83 करोड़ की कमाई कर ली है.
कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. समीक्षकों से लेकर दर्शक कबीर सिंह में शाहिद कपूर के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म में कियारा आडवाणी के अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है. यही वजह है कि फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. कबीर सिंह को समीक्षकों की तरफ से 3 से 3.5 स्टार्स तक रेटिंग मिली है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के पहले और दूसरे दिन की कमाई की जानकारी दी थी. अब देखना होगा कबीर सिंह आगे बॉक्स ऑफिस पर जलवे बिखेरने में कितनी कामयाब होती है.
आपको बता दें कबीर सिंह के पहले दिन की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सलमान खान की भारत, कलंक और केसरी के बाद कबीर सिंह इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
संदीप वांगा के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रिमेक है. फिल्म में शाहिद कपूर एक सिरफिरे आशिक के साथ एक शराबी की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं कियारा आडवाणी शाहिद कपूर की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म की हैप्पी एंडिंग भी दर्शकों का दिल जीत रही है.
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बांगलादेश में हिन्दुओं के…
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में 29 रन…
मारुति सुजुकी ने भारत से निर्यात की शुरुआत 1986 में की थी। पहली बड़ी खेप…
भारत में हर राज्य में शराब की कीमतें अलग होती हैं और इसका मुख्य कारण…