बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर – कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. सिर्फ 6 दिनों में कबीर सिंह ने 120.81 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर दिखाया. संदीप वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म कबीर सिंह के छठे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है. फिल्म ने छठे दिन 15.91 करोड़ रुपए की कमाई की है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म कबीर सिंह के कलेक्शन की जानकारी शेयर की है. तरण आदर्श ने छठे दिन 15.91 करोड़ रुपए की कमाई की है वहीं पांचवें दिन मंगलवार को 16.53 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर दिखाया है. वहीं सोमवार को फिल्म 17.53 करोड़ रुपए की कमाई, इससे पहले रविवार को फिल्म ने 27.91 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इससे पहले शनिवार को कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22.71 करोड़ रुपए रहा था.
कबीर सिंह जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है ऐसे में उम्मीद है कि पहले हफ्ते में भी फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन रहेगा. कबीर सिंह तेगुलू फिल्म अर्जुन का हिंदी रीमेक है और दोनों ही फिल्मों का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी ने ही किया है. शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह साल 2019 को सबसे कमाऊ ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म आगे भी अच्छी कमाई करेगी.
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…