Kabir Singh Box Office Collection Day 18: संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर अब भी बेहतरीन कमाई कर रही है. फिल्म ने 18वें दिन 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की.शाहिद कपूर कियारा आडवाणी की इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 239.97 करोड़ रुपए हो गई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म का ये तीसरा हफ्ता चल रहा है. फिल्म का अब तक 239.97 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. वहीं 18वें दिन यानि सोमवार को फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की. कबीर सिंह फिल्म के सोमवार की कमाई ने रणवीर सिंह की पद्मावत, रणबीर कपूर की संजू और सलमान खान की टाइगर जिंदा का का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
आपको बता दें 18वें दिन बाहुबली ने 7.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी, आमिर खान की फिल्म दंगल ने 4.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी. कबीर सिंह ने 4.25 करोड़ रुपए की कमाई कर उरी, पद्मावत, संजू और टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड तोड़ा. उरी फिल्म ने 3.43 करोड़ की कमाई की थी. पद्मावत फिल्म ने 3.20 करोड़ रुपए की कमाई की. 18 वें दिन संजू ने 2.81 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है कि 2.72 रुपए की कमाई की थी.
#KabirSingh is a lottery… Continues to surprise with solid trending on [third] Mon… Will cross *lifetime biz* of #Simmba today [Tue]… Inches closer to #Uri… Fri 5.40 cr, Sat 7.51 cr, Sun 9.61 cr, Mon 4.25 cr. Total: ₹ 239.97 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2019
कबीर सिंह साउथ इंडियन फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है. दोनों ही फिल्मों का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी ने किया है. फिल्म के कंटेंट को लेकर कई लोगों ने विवाद भी किया लेकिन इसके बावजूद कबीर सिंह की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कबीर सिंह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. वहीं पहले नंबर पर विक्की कौशल की फिल्म उरी है.