बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 दिन पूरे कर लिए हैं. 13वें दिन यानि बुधवार को फिल्म ने 7.53 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं 13 दिन की कबीर सिंह की कुल कमाई 206. 48 करोड़ रुपए हो गई है. कबीर सिंह उम्मीद से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर रही. फिल्म की कहानी के साथ – साथ शाहिद कपूर का अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
कबीर सिंह पांच दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. वहीं 9 दिन में फिल्म में 150 करोड़ की कमाई कर ली और 10वें दिन कबीर सिंह ने 175 करोड़ रुपए की कमाई कर ली और अब 13 दिन में कबीर दिन 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. कबीर सिंह इस समय साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो गई हैं. विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की वहीं दूसरे नंबर पर सलमान खान की भारत है और अब शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली है.
उरी फिल्म की कुल कमाई 245.56 करोड़ रुपए रही. वहीं सलमान खान की भारत की कुल कमाई 210.68 रुपए रही. कबीर सिंह की बॉक्स ऑफिस कमाई को देख कर लग रहा है कि वो जल्द ही सलमान खान की फिल्म भारत का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ देगी. अगर कबीर सिंह ने भारत का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएगी.
कबीर सिंह की कहानी एक खूबसूरत लवस्टोरी है जिसमें शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी के साथ शाहिद कपूर का अभिनय और कियारा आडवाणी का भोलापन और खूबसूरती दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. कबीर सिंह का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है और ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है.
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…