Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kabir Singh box office collection Day 11: 200 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार शाहिद कपूर -कियारा आडवाणी की कबीर सिंह, 11वें दिन के ये रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Kabir Singh box office collection Day 11: 200 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार शाहिद कपूर -कियारा आडवाणी की कबीर सिंह, 11वें दिन के ये रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Kabir Singh box office collection Day 11: कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर अब भी बेहतरीन कमाई कर रही है. शाहिद कपूर कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का अब तक का कुल कलेक्शन 190 करोड़ पार पहुंच गया है और अब पूरी उम्मीद है कि अगले दिन फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

Advertisement
Kabir Singh box office collection Day 11
  • July 2, 2019 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कूपर कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी धुंआधार कमाई कर रही है. फिल्म की अभी तक की कुल कमाई 190.64 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म ने 11वें दिन 9.7  करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. कबीर सिंह की कहानी के साथ शाहिद खपूर का अभिनय दर्शकों को दिल जीत रहा है और यही वजह है कि फिल्म जमकर कमाई कर रही है. 

कबीर सिंह ने पहले दिन 20 करोड़ पार की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला. वहीं पहले वीकेंड भी कमाई की रफ्तार अच्छी रही. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 45 करोड़ की कमाई की और अभी तक फिल्म की कुल कमाई 190 करोड़ पार कर गई है. इसी तरह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाई करती रही तो 12 दिन में कबीर सिंह 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.    

कबीर सिंह का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. कबीर सिंह तमिल फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है और इस फिल्म ने भी साउथ में काफी धमाल मचाया था. इस फिल्म का भी निर्देशन संदीप वांगा ने किया था. शाहिद कपूर की फिल्म  कबीर सिंह ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का रिकॉर्ड तोड़ा वहीं फिल्म की लगातार हो रही बेहतरीन कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

पहली बार फिल्मी पर्दे पर शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी देखने को मिल रही है. कबीर सिंह में इस जोड़ी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म में शाहिद कपूर डॉक्टर कबीर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं कियारा आडवामी उनकी प्रेमिका का रोल प्ले कर रही हैं. कबीर सिंह के दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 रिलीज हुई है हालांकि ये फिल्म अपने गंभीर कंटेंट की वजह से विवादों में घिर गई और कई जगह पर इस फिल्म की रिलीज पर बैन भी लग गया. अब देखना होगा कबीर सिंह आगे बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड बनाती और तोड़ती है. 

Kabir Singh Box Office Collection Day 10: शाहिद कपूर कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह जल्द 200 करोड़ क्लब में होगी शामिल, जानिए दसवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

Kabir Singh Box Office Collection Day 9: शाहिद कपूर – कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर पार किया 150 करोड़ का जादूई आंकड़ा

Tags

Advertisement