नई दिल्ली : बॉलीवुड की यादगार फिल्मों की जब बात की जाती है तो उनमें करण जौहर की फिल्मों का नाम सबसे ऊपर आता है. ऐसी ही यादगार फिल्में में से एक है कभी ख़ुशी कभी गम. इस फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट थी. जहां शाहरुख़ खान और काजोल स्टारर इस फिल्म में करीना कपूर, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी थे. लेकिन बेहद कम लोग इस बात को जानते हैं कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन का भी एक कैमियो था. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर करण ने उनका ये छोटा सा रोल भी कट कर दिया था. आज ये सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
साल 2001 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में लोकेशंस, गाने, कोरियोग्राफी, थीम, इमोशनल कनेक्ट सब कुछ ख़ास था. दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद प्यार भी दिया था. जहां फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कलेक्शन किया था. लेकिन पर्दे के पीछे भी इस फिल्म से जुड़े कई ख़ास किस्से मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है अभिषेक बच्चन का किस्सा. बता दें, यह फिल्म बच्चन परिवार के लिए काफी खास थी जहां पूरे 20 साल बाद अमिताभ बच्चन और जया बच्चन एक साथ स्क्रीन पर नज़र आए थे. इस फिल्म से पहले साल 1981 में ये जोड़ी देखी गई थी. बहरहाल इस फिल्म में अभिषेक बच्चन का भी एक रोल था. ऐसे देखा जाए तो इस फिल्म में पूरा बच्चन परिवार नज़र आया था. हालांकि एडिटिंग के दौरान करण जौहर ने इस सीन को काट दिया था.
इस फिल्म से जुड़ी और रोचक कहानियों की बात करें तो इस फिल्म में जॉन अब्राहम को भी एक रोल ऑफर किया गया था. बता दें, फिल्म में छोटा किरदार दिया गया था. लेकिन इस किरदार को देखते हुए उन्होने इसे करने से मना कर दिया. बाद में ये किसी साइड एक्टर ने प्ले किया था. फिल्म को बनाते समय ऐसी कई रोचक कहानियां सामने आई थीं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…