मुंबई : पिछले कई दिनों से सलमान खान काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को लेकर काफी अपडेट सामने आ रहे हैं। फिल्म की कास्ट में भी कई बार फेरबदल किये गए हैं। अब जानकारी आ रही है की एक्ट्रेस शहनाज गिल में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
फिल्म के सेट से उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो एक चाइल्ड आर्टिस्ट रिद्धि शर्मा के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में शहनाज गिल एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं और उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट को अपनी गोद में उठाया हुआ है। इस दौरान वो ग्रे कलर की टी-शर्ट में नजर आ रही है, जबकि रिद्धि शर्मा ने पिंक कलर की ड्रेस के साथ डेनिम की जैकेट पहनी हुई हैं।
इस तस्वीर को एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दावा करते हुए लिखा, कभी ईद कभी दीवाली के सेट पर स्टार शहनाज गिल। साथ ही यूजर ने लोगों को रिक्वेस्ट करते हुए फोटो में एक्ट्रेस के पीछे खड़े व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए बताया कि, उस शख्स की टी-शर्ट पर एकेएफ लिखा हुआ है। इससे साफ होता है कि कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग शुरू हो गई है। हालांकि अभी फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे में मेकर्स ने कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं दी हैं।
खबरों के अनुसार ‘भाईजान’ के लिए पलक तिवारी को एक बड़ा रोल ऑफर हुआ है। इस फिल्म में पलक पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के अपोजिट नजर आएंगी यह भी बताया जा रहा है कि पलक ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। सूत्र के अनुसार सलमान ने खुद पलक को इस फिल्म के लिए कास्ट किया है। फिल्म में पलक और जस्सी का एक गाना भी होगा।
पलक तिवारी ने सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था। इसके अलावा पलक को ‘बिग बॉस 15’ में भी पलक सलमान के साथ स्टेज शेयर करते हुए नजर आयी थी।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।