Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kaashi Movie Review: भाई के संघर्ष की कहानी है काशी, गंगा की तलाश में निकले शरमन जोशी

Kaashi Movie Review: भाई के संघर्ष की कहानी है काशी, गंगा की तलाश में निकले शरमन जोशी

Kaashi Movie Review in hindi: बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी की अपकमिंग फिल्म काशी- इन सर्च ऑफ गंगा शुक्रवार 26 अक्टूबर 2018 को रिलीज हो रही है. शरमन जोशी की फिल्म काशी एक थ्रिलर मूवी है, जो वाराणसी की पृष्णभूमि पर फिल्माई गई है. फिल्म में शरमन जोशी काशी की भूमिका निभा रहे हैं. यहा पढ़ें शरमन जोशी की फिल्म काशी- इन सर्च ऑफ गंगा का रिव्यू (Kaashi in Search of Ganga Movie Review)...

Advertisement
sharman joshi thriller film Kaashi in Search of Ganga review
  • October 25, 2018 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Kaashi Movie Review in hindi शरमन जोशी की फिल्म काशी द सर्च ऑफ गंगा 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. शरमन जोशी की फिल्म काशी एक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म काशी के साथ सैफ अली खान की फिल्म बाजार और राजकुमार राव की फिल्म 5 वेडिंग्स भी रिलीज हो रही है. अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं और यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी फिल्म देखनी चाहिए तो यहां पढ़ लें काशी फिल्म रिव्यू…

फिल्म – काशी- इन सर्च ऑफ गंगा

स्टार कास्ट- शरमन जोशी, मनोज जोशी, मनोज पाहवा, अखिलेंद्र मिश्रा और गोविंद नामदेव

फिल्म टाइप- थ्रिलर

https://youtu.be/8qtQ0wSO2d8

काशी- इन सर्च ऑफ गंगा मूवी रिव्यू  (Kaashi in Search of Ganga Movie Review)

शरमन जोशी की फिल्म काशी- इन सर्च ऑफ गंगा एक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में शरमन जोशी एक गांव में रहने वाले शख्स काशी की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी शरमन जोशी के आस पास घूमती है. फिल्म काशी में शरमन जोशी अपनी बहन की तलाश करते हैं, जिसका नाम गंगा है. इतना ही नहीं शरमन  को अपनी बहन गंगा की तलाश करते-करते कई बार कोर्ट कचहरी तक के चक्कर काटने पड़ जाते हैं. फिल्म की कहानी काशी नगरी वाराणसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में शरमन जोशी एक गंभीर किरदार में नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि फिल्म में शरमन जोशी काशी नाम के डोम का किरदार निभा रहे है. काशी अपना घर चलाने के लिए मणिकर्णिका घाट पर शवों का दाह संस्कार करवाने का काम करते हैं. अगर आप भी फिल्म की कहानी को करीब के समझना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा.

5 Weddings Movie Review: रोमांटिक कॉमेडी से भरपूर है राजकुमार राव और नरगिस फाकरी की 5 वेड‍िंग्स

Baazaar Movie Review: थ्रिलर से भरपूर कॉर्पोरेट वर्ल्ड के भीतर की कहानी बयां कर रहा है सैफ अली खान का बाजार

Tags

Advertisement