Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kaashi Movie Box Office Collection Prediction: गंगा की तलाश पर आधारित शरमन जोशी की काशी पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़

Kaashi Movie Box Office Collection Prediction: गंगा की तलाश पर आधारित शरमन जोशी की काशी पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़

Kaashi Movie Box Office Collection Prediction: बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी की अपकमिंग फिल्म काशी- इन सर्च ऑफ गंगा शुक्रवार 26 अक्टूबर 2018 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तर दे रही है. शरमन की फिल्म काशी एक थ्रिलर मूवी है, काशी को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है. फिल्म में शरमन जोशी काशी की भूमिका निभा रहे हैं

Advertisement
sharman joshi film kaashi in search of ganga
  • October 25, 2018 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Kaashi Movie Box Office Collection Prediction: शरमन जोशी की फिल्म काशी द सर्च ऑफ गंगा शुक्रवार 26 अक्टूबर 2018 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. फिल्म काशी को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर सकती है. हालांकि शरमन जोशी की फिल्म काशी को बॉक्स ऑफिस पर सैफ अली खान की फिल्म बाजार और राजकुमार राव की फिल्म 5 वेडिंग्स से कड़ी टक्कर मिल सकती है. इसके बावजूद शरमन जोशी की फिल्म काशी ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है. 

वाराणसी पृष्ठभूमि पर आधारित शरमन जोशी की फिल्म काशी के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म काशी पहले दिन 3 करोड़ के आस-पास का बिजनेस कर सकती है. आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में राजू रस्तोगी की भूमिका निभा चुलबुले अंदाज से लोगों के जेहन में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता शरमन जोशी काशी में एक गंभीर शख्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

https://youtu.be/8qtQ0wSO2d8

फिल्म में शरमन जोशी का नाम काशी होता है, फिल्म की कहानी काशी की बहन गंगा की तलाश के आस-पास ही घूमती है. इतना ही नहीं बहन गंगा की तलाश में शरमन जोशी के कई बार कोर्ट के चक्कर भी काटने पड़ते हैं. फिल्म में शरमन जोशी एक डोम की भूमिका निभा रहे हैं जो कि गंगा घाट के किनारे शव के दाह संस्कार का कार्य करता है. बता दें कि शरमन जोशी इससे पहले 3 स्टोरीज में नजर आए थे. अब देखना यह है कि उनकी फिल्म काशी बॉक्स ऑफिस पर कितना असर दिखा पाती है. 

Kaashi Movie Review: भाई के संघर्ष की कहानी है काशी, गंगा की तलाश में निकले शरमन जोशी

Kaashi Trailer: शरमन जोशी फिल्म काशी- इन सर्च ऑफ गंगा ट्रेलर, लापता बहन की तलाश में घूम रहे भाई की है

Tags

Advertisement