Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kaashi Movie Box Office Collection Day 1 Prediction: शरमन जोशी की फिल्म काशी पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़

Kaashi Movie Box Office Collection Day 1 Prediction: शरमन जोशी की फिल्म काशी पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़

Kaashi Movie Box Office Collection Day 1 Prediction: बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी की अपकमिंग फिल्म काशी- इन सर्च ऑफ गंगा बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. शरमन की फिल्म काशी एक थ्रिलर मूवी है, काशी को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है. फिल्म में शरमन जोशी काशी की भूमिका निभा रहे हैं

Advertisement
Kaashi Movie Box Office Collection Day 1 Prediction
  • October 26, 2018 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Kaashi Movie Box Office Collection Day 1 Prediction: बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी की फिल्म काशी द सर्च ऑफ गंगा आज 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. शरमन जोशी की फिल्म काशी की स्टोरी को फिल्म क्रिटिक्स ने काफी दमदार बताया है. थ्रिलर ड्रामा पर आधारित शरमन जोशी की फिल्म काशी को लेकर काफी उम्मीद जताई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म काशी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है. हालांकि शरमन जोशी की काशी को सैफ अली खान के बाजार से बराबरी की टक्कर मिल सकती है.

फिल्म काशी के ट्रेलर को भी क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. शरमन जोशी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि काशी पहले दिन 3 करोड़ के आस-पास का बिजनेस कर सकती है. आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में राजू रस्तोगी की भूमिका निभा चुलबुले अंदाज से लोगों के जेहन में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता शरमन जोशी काशी में एक गंभीर शख्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

https://youtu.be/8qtQ0wSO2d8

बता दें कि काशी फिल्म की कहानी वाराणसी की पृष्णभूमि पर फिल्माई गई है. फिल्म में शरमन जोशी काशी की भूमिका निभा रहे हैं, फिल्म में शरमन गंगा की तलाश करते हैं. गंगा शरमन की बहन होती है, जिसे ढूंढने के लिए जमीन आसमान एक कर लेते हैं. हालांकि कुछ लोग यह साबित करने में लगे रहते हैं कि गंगा नाम की कोई लड़की है ही नहीं. इसके लिए उन्हें कोर्ट के चक्कर भी काटने लगते हैं.

Kaashi Movie Review: भाई के संघर्ष की कहानी है काशी, गंगा की तलाश में निकले शरमन जोशी

Kaashi Movie Box Office Collection Prediction: गंगा की तलाश पर आधारित शरमन जोशी की काशी पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़

 

Tags

Advertisement