मुंबई: काँटा लगा गर्ल के नाम से जाने वाली शैफाली जरीवाला जल्द ही सभी को गुड न्यूज़ दे सकती है।आपको बता दें, शेफाली जरीवाला जल्द ही माँ बनने वाली हैं. शेफाली ने इसकी प्लानिंग शुरू कर दी है। 1 मार्च को एक इंटरव्यू में, शैफाली ने कहा कि उन्हें माँ बनने के लिए थोड़ी झिझक थी। लेकिन उनके पति पराग त्यागी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. शेफाली के लिए इस साल की शुरुआत कुछ मुश्किलों के साथ हुई।
नए साल की परफॉर्मेंस वाले दिन शेफाली के हाथ में चोट लग गई थी। इसके बाद उनके हाथ में टांके लगे। हालाँकि इससे शेफाली अब पूरी तरह से उबर चुकी हैं। शैफाली ने कहा ‘हमने बच्चे को गोद लेने का फैसला किया था। जिसे अभी कुछ वक़्त के लिए टाल दिया गया है। मेरे पति इसके लिए तैयार हैं। लेकिन मैं थोड़ी घबरा रही हूँ।
शेफाली जरीवाल अपने काम काज से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रही हैं। साल 2002 में शेफाली अपने गाने काँटा लगा से काफी ज़्यादा पॉपुलर हुईं। इसके बाद शेफाली ने 2004 में हरमीत से शादी रचा ली। लेकिन शेफाली के लिए ये शादी कुछ ही सालों में नर्क बन गई। शेफाली और हरमीत के बीच लड़ाई शुरू हो गई। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली ने अपने पति हरमीत पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया है।
शादी के 3 साल तक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए। 2 साल बाद 2009 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद भी शेफाली रियलिटी शोज में हिस्सा लेती रहीं। इसी तरह नच बलिए सीजन 3 के रियलिटी शो के दौरान शेफाली पराग त्यागी से मिलीं। यहीं से दोनों में दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदली और दोनों डेटिंग करने लगे। कुछ सालों तक रिश्त में रहने के बाद शेफाली ने साल 2014 में पराग से शादी रचा ली।
आपको बता दें, अब दोनों माता-पिता बनने की प्लानिंग बना रहे हैं। शेफाली और पराग ने बच्चे को गोद लेने का प्लान भी बनाया था। अब शेफाली और पराग दोनों जल्द ही पैरंट्स बन सकते हैं। शेफाली ने कहा कि हमने बच्चे को गोद लेने का फैसला किया है। लेकिन अब इस फैसले पर रोक लगा दी गई है। मैं मां बनने से पहले थोड़ी नर्वस हूँ। लेकिन मेरे हस्बैंड पराग त्याग इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…