Advertisement

Kaali: लीना से पहले इन डायरेक्टर्स पर भी लगा था धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

मुंबई: हाल ही में सामने आए फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस डॉक्युमेंट्री के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में काली बनी महिला के हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा भी दिख रहा है। इस पोस्टर के सामने आने […]

Advertisement
Kaali: लीना से पहले इन डायरेक्टर्स पर भी लगा था धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
  • July 5, 2022 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: हाल ही में सामने आए फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस डॉक्युमेंट्री के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में काली बनी महिला के हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा भी दिख रहा है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद ना सिर्फ इसकी कड़ी निंदा की जा रही है, बल्कि इसे बैन करने की मांग की गई है।

कई जगह पर तो फिल्म की निर्देशक लीना मणिमेकलई पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। हालांकि, इससे पहले भी कई निर्देशकों पर फिल्मों के जरिए धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग चुका है। आइए आपको बताते हैं वो फिल्में और उनके निर्देशकों जिन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है।

ब्रह्मास्त्र

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने जा रही है। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था। जिसके एक सीन में रणबीर कपूर जूते पहने हुए मंदिर का घंटा बजाते है, जिस वजह से फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगा था। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट ब्रह्मास्त्र’ तक ट्रेंड करने लगा था। जिसके बाद फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी को सामने आकर सफाई भी दी थी। अयान ने बताया था कि फिल्म में रणबीर मंदिर में नहीं बल्कि दुर्गा पूजा के पंडाल में मौजूद हैं।

पीके

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘पीके’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। साल 2014 में आई आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म पीके पर भी उस समय जमकर विरोध हुआ था। जिस वजह से फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और एक्टर आमिर खान की जमकर आलोचना की गई थी। इस फिल्म में धर्मों के कुछ रीति-रिवाज को अंधविश्वास के रूप में दर्शाया गया था। हालांकि, धीरे-धीरे इस फिल्म से जुड़ा विवाद खुद शांत हो गया था।

पद्मावत

फिल्म ‘पद्मावत’ भी इसी लिस्ट में शुमार है, जिसकी रिलीज से पहले देशभर में जमकर विरोध हुआ था। फिल्म की कहानी चित्तौड़ की रानी पद्मावती पर आधारित थी और इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। लोगों का आरोप था कि इस फिल्म के जरिए रानी पद्मावती की छवि को खराब किया जा रहा है। ऐसे में लोगों ने संजय लीला भंसाली और फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जमकर आलोचना की। वहीं, इस पूरे बवाल से बाहर निकलने के लिए फिल्म का नाम बदला गया था। शुरुआती दिनों में फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ था, जिसे बदलकर ‘पद्मावत’ रखा गया था।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement