नई दिल्ली, डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर इस समय देश में विवाद छिड़ा हुआ है. इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते और एक हाथ में LGBTQ+ कम्युनिटी का झंडा पकड़े दिखाया गया है. पोस्टर के सामने आने के बाद से इस पर विवाद शुरू हो गया […]
नई दिल्ली, डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर इस समय देश में विवाद छिड़ा हुआ है. इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते और एक हाथ में LGBTQ+ कम्युनिटी का झंडा पकड़े दिखाया गया है. पोस्टर के सामने आने के बाद से इस पर विवाद शुरू हो गया है. पोस्टर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स डायरेक्टर लीना पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इल्जाम लगा रहे हैं. वहीं #ArrestLeenaManimekalai के जरिये उन्हें गिरफ्तार कर सजा देने की मांग भी की जा रही है. तो वहीं, अब इस विवाद पर डायरेक्टर लीना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ஒரு மாலைப்பொழுது, டோரோண்டோ மாநகரத்தில காளி தோன்றி வீதிகளில் உலா வரும்போது நடக்கிற சம்பவங்கள் தான் படம். படத்தைப்பார்த்தா “arrest leena manimekalai” hashtag போடாம “love you leena manimekalai” hashtag போடுவாங்க.✊🏽 https://t.co/W6GNp3TG6m
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 4, 2022
इस विवाद पर प्रितिक्रिया देते हुए लीना ने ट्वीट कर लिखा- ‘फिल्म उन घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो उस शाम की है जब काली प्रकट होती है और टोरंटो की सड़कों पर टहलती है, अभी आपको कहानी नहीं पता है, यदि आप तस्वीर देखते हैं, तो हैशटैग “अरेस्ट लीना मणिमेकलई” न डालें इसकी जगह हैशटैग “लव यू लीना मणिमेकलई” डालें’. लीना के इस क्लैरिफिकेशन के बावजूद सोशल मीडिया यूजर्स की नाराजगी खत्म नहीं हुई, उल्टा लोगों ने उन्हें फिर से जमकर फटकार लगाई है.
काली के पोस्टर की बात करें तो इसमें एक महिला को मां काली के भेष में दिखाया जा रहा है, जिसमें उनके चार हाथ हैं. इनमें से एक हाथ में वह सिगरेट और LGBTQ+ कम्युनिटी का झंडा लेकर खड़ी है. लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर को कनाडा के Aga Khan Museum में होने वाले फिल्म फेस्टिवल Rhythms of Canada में लॉन्च किया था, अब इस पोस्टर पर जमकर विवाद हो रहा है.
इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है, यूजर्स का कहना है कि इस तरह का पोस्टर मां काली का अपमान है. कई यूजर्स ने लीना मणिमेकलई पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप भी लगाया है तो वहीं, कई यूजर्स ने लीना को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा