मुंबई: हाल ही में सामने आए फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस डॉक्युमेंट्री के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में काली बनी महिला के हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा भी दिख रहा है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद ना सिर्फ इसकी कड़ी निंदा की जा रही है, बल्कि इसे बैन करने की मांग की गई है। कई जगह पर तो फिल्म की निर्देशक लीना मणिमेकलई पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। हालांकि, काली ऐसी इकलौती फिल्म नहीं है जो हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के चलते विवादों से घिरी हो। इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में-सीरीज हैं जो ऐसे विवादों का सामना कर चुकी हैं।
ओटीटी पर रिलीज हुई अनुराग बसु की फिल्म लूडो के एक सीन पर भी लोगों ने धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। फिल्म के एक सीन में स्वांग रचने वाले तीन लोग ब्रह्मा, विष्णु, महेश के भेष में सड़क पर नाचते-कूदते नजर आते हैं। यही नहीं एक सीन में भगवान शंकर और महाकाली गाड़ी को धक्का लगाते हुए भी दिखे थे। इस एक सीन से लोगों की धार्मिक भावनाओं पर बहुत चोंट पहुंची थी।
सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव में भी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगा था। इस सीरीज में दिखाए गए सीन पर जमकर विवाद भी हुआ था। दरअसल इस एक सीन में कॉलेज प्ले में भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन इस प्ले के दौरान भगवान का किरदार निभाने वाले कलाकारों की वेशभूषा और उनकी बातचीत पर लोगों की भावनाएं आहात हुई थी। साथ ही हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के लिए इस सीरीज को बैन करने की मांग की गई थी।
साल 2014 में आई आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म पीके पर भी उस समय जमकर विरोध हुआ था। इस फिल्म पर भी हिंदू-देवी देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया था। फिल्म के एक सीन में भगवान शंकर का रूप लिए एक व्यक्ति डर के मारे टॉयलेट में इधर-उधर भागते हुए नजर आया था। जिस पर लोगों ने जमकर विरोध किया था।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…