Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: सैफ अली खान, करीना कपूर खान और सोहा अली खान समेत ये सितारे ‘कालाकांडी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे

Photos: सैफ अली खान, करीना कपूर खान और सोहा अली खान समेत ये सितारे ‘कालाकांडी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे

सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी 12 जनवरी को रिलीज हो रही है. सैफ अली खान पिछले काफी समय से फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. मंगलवार की रात कालाकांडी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिये सैफ अली खान के साथ करीना कपूर खान, बहन सोहा अली खान, कुणाल खेमू, कुणाल रॉय कपूर, अक्षरा हासन और श्रुति हासन जैसे बड़े सितारें भी पहुंचे.

Advertisement
Special Screening Of Kaalakandi
  • January 10, 2018 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म कालाकांडी 12 जनवरी 2018 को रिलीज होगी. सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी ब्लैक कॉमेडी बेस्ड फिल्म है जिसके ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म कालाकांडी की स्पेशल स्क्रीन के लिये सैफ अली के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर खान भी पहुंची. साथ ही बहन सोहा अली खान, कुणाल खेमू, कुणाल रॉय कपूर, अक्षरा हासन और श्रुति हासन जैसे बड़े सितारें भी कालाहांडी की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिये पहुंचे. जहां सभी ने खूब धमाल मचाया और फिल्म को प्रमोट किया.

कालाकांडी फिल्म को अक्षत वर्मा डॉयरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले अक्षत वर्मा डेली बेली और एक मैं और एक तू जैसे फिल्मों को डॉयरेक्ट कर चुके हैं. कालाकांडी में सैफ अली खान के अलावा अक्षय ओबेरॉय, कुणाल रॉय कपूर, विजय राज, सोभिता धूपिया, ईशा तलवार और शिवम पाटिल जैसे एक्टर फिल्म में हैं. बता दें फिल्म को रोहित खट्टर औऱ अशी दुआ सारा प्रड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही हुई है.

सैफ अली खान ‘कालाकांडी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे

बता दें कि सैफ अली खान इससे पहले रंगून और शैफ में नजर आए थे. और ये फिल्में बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाने में असफल रही थीं. इसीलिए सैफ अली खान के फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. सैफ की फिल्म शैफ एक ऐसे पिता पर आधारित थी जो अपने बेटे के सपने पूरे करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. जबकि इस फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिला था.

सोहा अली खान और कुणाल खेमू

https://www.instagram.com/p/BdvSq5uj6yi/?taken-by=kareenakapoorteam

https://www.instagram.com/p/BdvWoyxjBps/?taken-by=kareenakapoorteam

https://www.instagram.com/p/BdvVvrIj2_0/?taken-by=kareenakapoorteam

विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा फिल्म ‘बाजार’ से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, सैफ अली खान भी निभाएंगे अहम भूमिका

सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ का दूसरा गाना काला डोरया हुआ रिलीज

https://www.youtube.com/watch?v=XH2vPgekW2k

Tags

Advertisement