मुंबई : पिछले महीने सिंगर केके की अचानक निधन के बाद उनके फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री के तमाम लोग शॉक में हैं। केके के जाने के बाद से फैंस के लिए उनके गाने की कीमत और बढ़ गई हैं। इस बीच उनका गाया हुआ आखिरी गाना ‘धूप पानी बहने दे’ बीते दिन रिलीज हुआ। जिसने एक बार फिर फैंस को भावुक कर दिया। गाने को सुन फैंस भावुक हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर केके को लगातार याद कर रहें हैं।
केके का यह गाना अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘शेरदिल:द पीलीभीत सागा’ का हिस्सा है। जिसके बोल गुलजार ने लिखे हैं तो वहीं शांतनु मोइत्रा ने कंपोज किया है। गाने को 6 मई को मेकेर्स टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और पंकज त्रिपाठी ने शेयर किया। मिर्जापुर एक्टर ने गाने को शेयर करते हुए कहा- “केके की जादुई आवाज एक बार फिर आपको मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। शेरदिल से धूप पानी बहने दे – पीलीभीत सागा, केके द्वारा गाया गया, गुलजार साहब द्वारा लिखित और शांतनु मोइत्रा द्वारा कंपोज किया गया, रिलीज कर दिया गया है।”
गाने पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहता है “लेजेंड कभी नहीं मरते वे हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहते हैं।” वही, यूट्यूब पर एक यूजर ने कमेंट किया, “अरिजीत सिंह जिस तरह आज की पीढ़ी के लिए हैं, उसी तरह केके 90 के दशक की पीढ़ी के लिए बनें हैं। उन्होंने अपने गानों से हमारे कॉलेज के समय को शानदार बनाया था। उन दिनों मेट्रो और बस से कॉलेज जाते समय एफएम पर उनके गाने सुनना बहुत आम बात थी।
कोई लिखता है “केके जैसा कोई नहीं है..अद्भुत आवाज.. रिकॉर्ड किए गए गीतों में और असल जिंदगी में उनकी आवाज एक जैसी थी। कोई भी उनके गीतों को महसूस कर सकता…हम आपको हमेशा प्यार करते रहेंगे। यकीन नहीं हो रहा है कि हमें इस खूबसूरत आवाज के साथ और गाने सुनने को नहीं मिल पाएंगे।
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…