नई दिल्ली : पूरी दुनिया में पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर को अपने स्वास्थ्य के चलते अब अपना वर्ल्ड टूर बीच में ही रोकना पड़ रहा है. खराब सेहत को लेकर उन्होंने ये फैसला लिया है और अपने कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया है. उनके फैंस के बीच इस खबर से निराशा तो है […]
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर को अपने स्वास्थ्य के चलते अब अपना वर्ल्ड टूर बीच में ही रोकना पड़ रहा है. खराब सेहत को लेकर उन्होंने ये फैसला लिया है और अपने कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया है. उनके फैंस के बीच इस खबर से निराशा तो है ही साथ में फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं भी कर रहे हैं.
एक इंस्टा पोस्ट के जरिए जस्टिन ने अपने कॉन्सर्ट के कैंसिल होने की बात फैंस तक पहुंचाई है. फैंस को जानकारी देते हुए उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. अपने इस पोस्ट में वे लिखते हैं- इस साल की शुरुआत में मैंने आप सभी के साथ अपनी रामसे हंट सिंड्रोम की लड़ाई को साझा किया था. इस बीमारी की वजह से मेरा आधा चेहरा पैरालाइज्ड था जिस कारण मैं जस्टिस टूर के नॉर्थ अमेरिका कंसर्ट को पूरा नहीं कर सका.
कुछ दिन आराम करने के बाद मैंने डॉक्टर्स, फैमिली और टीम से कंसल्ट किया था और अपने इस टूर को पूरा करने के लिए मैं यूरोप गया था. वहाँ पर मैंने 6 लाइव शोज किए जिसने मेरी सेहत पर असर डाला है और बीते दिनों ब्राजील में कॉन्सर्ट के बाद मुझे काफी ज्यादा थकावट हुई. तब मुझे यह महसूस हुआ कि मुझे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है. इसलिए मैं फिलहाल टूर से ब्रेक ले रहा हूं जब मैं ठीक हो जाऊंगा तो लौटूंगा. इसके अलावा उन्होंने अपने फैंस को उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया भी कहा.
बता दें, पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को अगले साथ मार्च तक साउथ अमेरिका, साउथ अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपना कॉन्सर्ट परफॉर्म करना था. इसी बीच वह 18 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में भी परफॉर्म करने वाले थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा है.