Advertisement

जस्टिन बीबर ने जावेद जाफरी की बेटी अलाविया को स्टेज पर गले से लगाया

दुनियाभर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और इंडस्ट्रियलिस्ट वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट

Advertisement
जस्टिन बीबर ने जावेद जाफरी की बेटी अलाविया को स्टेज पर गले से लगाया
  • July 6, 2024 10:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Justin Biber: दुनियाभर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और इंडस्ट्रियलिस्ट वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा है। अंबानी परिवार में इस शादी को लेकर जश्न का माहौल है।

बीबर की धमाकेदार परफॉर्मेंस

शुक्रवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने खूब समां बांधा। बीबर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए मेहमानों को अपना दीवाना बना लिया।

अलाविया जाफरी का खास पल

जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस देखकर जावेद जाफरी की बेटी अलाविया खुद को रोक नहीं पाईं और स्टेज पर जाकर उन्हें हग कर लिया। जस्टिन ने भी अलाविया को गले से लगाकर सबको चौंका दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

बीबर के गानों पर झूमे मेहमान

जस्टिन बीबर ने अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी में ‘बेबी’, ‘नेवर लेट यू गो’, ‘लव योरसेल्फ’, ‘बॉयफ्रेंड’, ‘सॉरी’ और ‘व्हेयर आर यू नाउ’ जैसे अपने फेमस गानों पर परफॉर्म किया। उनकी परफॉर्मेंस ने वहां मौजूद सभी मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस तरह, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस और अलाविया जाफरी का स्टेज पर जाना, इस इवेंट को और भी खास बना गया।

 

ये भी पढ़ें: Video: फूलों की सेज पर सामने आया ‘वाइब्रेशन बाबा’, करतब देख हंसी नहीं रुकेगी!

Advertisement