Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जस्टिन बीबर के क्या हैं हाल? पत्नी हैली ने दी जानकारी

जस्टिन बीबर के क्या हैं हाल? पत्नी हैली ने दी जानकारी

नई दिल्ली, पिछले दिनों अमेरिकन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का चेहरा एक बीमारी की वजह से आधा लकवाग्रस्त हो गया था. इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो के द्वारा साझा कर दी थी. जहां जस्टिन की अब क्या स्थिति है इसपर उनकी वाइफ हैली बीबर ने अपडेट दिया है. हैली ने बताया है कि […]

Advertisement
  • June 16, 2022 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, पिछले दिनों अमेरिकन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का चेहरा एक बीमारी की वजह से आधा लकवाग्रस्त हो गया था. इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो के द्वारा साझा कर दी थी. जहां जस्टिन की अब क्या स्थिति है इसपर उनकी वाइफ हैली बीबर ने अपडेट दिया है. हैली ने बताया है कि उनकी हालत में कुछ सुधार हुए हैं.

सुधरी है हालत

जस्टिन बीबर के उन फैंस के लिए अच्छी खबर है जो उनके फेस के पार्शियल पैरालिसिस की समस्या से काफी परेशान थे. अब उनके स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी है. इस बात की अपडेट उनकी पत्नी हैली बीबर ने दी है. पॉप सिंगर बीबर की पत्नी, अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस हैली ने एक शो के दौरान पति की हेल्थ के बारे मे बताया है. हैली ने बताया जस्टिन पहले से काफी बेहतर हैं. वह कहती हैं- ‘वो बहुत अच्छा कर रहे हैं, दिन प्रति दिन उनकी सेहत में सुधार दिख रहा है. हालांकि उनकी बीमारी का एदकम से पता चलना हमारे लिए डरावना था पर वो जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे. मैं खुश हूं कि वो ठीक हैं.’

हैली की भी हुई है सर्जरी

इस बातचीत के दौरान हैली ने ये भी बताया कि उन्हें भी मार्च में मिनी-स्ट्रोक आया था, जिसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. हैली कहती हैं ‘अब मैं बहुत अच्छा फील करती हूं. मेरी सर्जरी हुई थी, जहां मेरे दिल में पनपे छेद को बंद किया गया था. मैं अपने शरीर को समय दे रही हूँ. जहां इसमे भी टाइम लगेगा.’

रामसे हंट सिंड्रोम के ये हैं लक्षण

अमेरिकन पॉप स्टार और ग्लोबल आइकॉन जस्टिन बीबर का आधा चेहरा लकवाग्रस्त हो चुका है. हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. इस बीमारी के बहुत सामान्य लक्षण हैं. कानों के पास दाद या चकत्ते या फिर चेहरे के आसपास पैरालिसिस इस बीमारी के सबसे बड़े लक्षण माने जाते हैं. जहां इस सिंड्रोम के कारण आधा या पूरा चेहरा लकवाग्रस्त हो जाता है तो क्या आपको भी कभी ऐसा महसूस हुआ है?

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement