नई दिल्ली, जूनियर एनटीआर (JrNTR) ने अपना कमाल ‘आरआरआर’ से बॉलीवुड टॉलीवूड और पूरे विश्व सिनेमा में दिखा दिया है. अब सुपर स्टार की अगली फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. इस बीच उनकी अगली फिल्म ‘NTR30’ को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं. हालाँकि फिल्म का टाइटल अबतक डिसाइड नहीं हुआ है, लेकिन ख़बरों की मानें तो फिल्म में आलिया भट्ट के साथ एक बार फिर जूनियर एनटीआर की जोड़ी बनेगी.
जी हां! आपने सही सुना. राजामौली की आरआरआर के बाद अब एक बार फिर आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर एक ही स्क्रीन पर दिखाई देंगे. हालाँकि अब तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है. आपको बता दें, कुछ खबरे ये भी कहती है कि इस प्रोजेक्ट से उनका नाम आउट भी किया जा सकता है. मतलब इस बात का चांस केवल और केवल 50 प्रतिशत ही है. अब क्या आलिया के साथ जूनियर एनटीआर की जोड़ी बनेगी? इस सवाल का जवाब तो आने वाला समय ही देगा. फिलहाल उनकी इस अगली फिल्म से भी दर्शकों को आरआरआर वाली ही उम्मीदें हैं.
इसके अलावा इस फिल्म में लीड को लेकर श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आ रहा है. जहां रिपोर्ट्स इस खबर को कोरी अफवाहों के सिवा और कुछ नहीं बताती हैं. इस फिल्म में अब तक किसी अभिनेत्री का नाम निर्धारित तो नहीं हुआ है पर यकीनन फिल्म में कोई नया चेहरा देखने की उम्मीद है.
एक खबर ये भी है कि इस प्रोजेक्ट में मेकर्स नई अभिनेत्री की भी तलाश कर रहे हैं. फिल्म के लिए अब तक तो किसी अभिनेत्री का नाम रिवील नहीं किया गया है, लेकिन यह ऐलान कल, 20 मई को किया जा सकता है. इस बात की सम्भावना इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि, 20 मई को तारक का जन्मदिन है. इस ख़ास मौके पर इस बड़े ऐलान की उम्मीदें करना तो जायज़ है.
कोराटाला शिव इस बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे. बता दें, शिव की पिछले दिनों ही ‘आचार्य’ फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया था. 140 करोड़ के बजट से बनीं फिल्म को 100 करोड़ का नुकसान हुआ था. हालांकि फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी और राम चरण का साथ भी दिखा था. ये वही सुपर हिट जोड़ी है जिसने एसएस राजामौली के निर्देशन में ट्रिपल आर में धमाल मचाया था.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific RSet featured imageoad accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…