मुंबई: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अभिनेता की एक झलक देखने के लिए लोग तरसते हैं। RRR फिल्म के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर मिलने के बाद जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गई है। इसी बीच एक्टर ने चौंका देने वाला बयान दिया है, जो चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, अभिनेता हाल ही में हैदराबाद में एक इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट के दौरान उन्होंने फैंस से कहा कि अब वो फ़िल्में साइन करना बंद कर देंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इवेंट में जूनियर एनटीआर से फैंस बार-बार फिल्म को लेकर सवाल पूछ रहे थे। जिसे लेकर अभिनेता ने कहा कि मैं कोई फिल्म नहीं कर रहा हूँ अगर आप ये सवाल बार-बार पूछते रहे तो मैं फिल्में करना बंद कर दूंगा।” इसके साथ ही इसी इवेंट में एक फैन ने अभिनेता के साथ तस्वीर लेने के लिए उन्हें कमर से कसकर पकड़ लिया। इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ।
एसएस राजामौली की फिल्म RRR सिनेमा में अपना गजब का जलवा बिखेरा था। फिल्म के गीत नाटू-नाटू ने पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। इस गीत ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की श्रेणी में जीत हासिल की। इसके साथ ही यह गाना ऑस्कर में अपना नाम दर्ज कराने वाला भारतीय सिनेमा का पहला गाना बन गया। गाने की बात करें तो इसे राहुल सिपलीगंज और काल भैरव ने मिलकर गाया है। इस गाने का लिरिक वर्जन 10 नवंबर, 2021 को रिलीज किया गया था। हालांकि, गाने का पूरा वीडियो 11 अप्रैल, 2022 को रिलीज किया गया था। इसका तमिल संस्करण कन्नड़ में “नातु कोथु”, “हल्ली नातु”, मलयालम में “करिन्थोल” और “नाचो नाचो” नाम से हिंदी संस्करण का परिचय देता है।
आपको बता दें, इस फिल्म ने बेस्ट सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं आलिया भट्ट फिल्म में राम चरण की पत्नी की भूमिका में नजर आईं थी। वहीं फिल्म में अजय देवगन ने कैमियो किया था।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…