Inkhabar logo
Google News
Jr NTR: जूनियर एनटीआर ने फिर किया भारत को गौरवान्वित, अकादमी ने दिया यह बड़ा सम्मान

Jr NTR: जूनियर एनटीआर ने फिर किया भारत को गौरवान्वित, अकादमी ने दिया यह बड़ा सम्मान

नई दिल्लीः जूनियर एनटीआर एक के बाद एक उपलब्धि से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। अभिनेता की फिल्म ‘आरआरआर’, इस साल की शुरुआत में ऑस्कर जीतने वाली पहली फुल लेंथ फीचर फिल्म की लिस्ट में जगह बना ली । इस मूवी का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया। साथ ही राम-चरण भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिये। फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अकादमी पुरस्कार अपने नाम किया। वहीं, अब जूनियर एनटीआर को अकादमी की ओर से एक और सम्मान से सम्मानित किया गया है, जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

अकादमी के सदस्य के रूप में शामिल

बता दें कि अकादमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन पांच अभिनेताओं के नाम साझा किए, जो इस साल इसके सदस्य के रूप में शामिल हुए नजर आयेंगे। जूनियर एनटीआर के अलावा, सूची में अन्य कलाकार ह्यू क्वान, मार्शा स्टेफनी ब्लेक, केरी कॉन्डन और रोजा सालाजार भी शामिल हैं। अकादमी ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘इन समर्पित और प्रतिभाशाली कलाकारों के सक्षम हाथों में, कहानियां कल्पना की सीमाओं को पार कर जाती हैं। एक मूर्त, आंतरिक अस्तित्व लेती हैं जो दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देना का काम करती देती है।’

अकादमी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा

अकादमी ने पोस्ट के कैप्शन में आगे जोड़ा है, ‘अपनी सूक्ष्म अभिव्यक्तियों, सम्मोहक इशारों और प्रामाणिक चित्रणों के माध्यम से, वे बीच की दूरी को पाटते हैं। कल्पना और वास्तविकता, हमें उन किरदारों के संघर्षों, खुशियों और विजय में खुद को देखने की इजाजत देती है जिन्हें वे जीवन में लाते हैं। अकादमी के हुई क्वान, मार्शा स्टेफनी ब्लेक, केरी कॉन्डन, एन.टी. रामा राव जूनियर और रोजा का स्वागत करते हुए रोमांचित है।’,

इस बीच, काम की बात करें तो जूनियर एनटीआर अगली बार एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म ‘देवरा’ में नजर आयेंगे। कोराताला शिवा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में जान्हवी कपूर और अनिल कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे भी देखने को मिलेंगे। मूवी अगले साल 5 अप्रैल को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी

बॉलीवुड डेब्यू कर ‘वॉर 2’ में दिखेंगे जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर फिल्म ‘वॉर 2’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने का फैसला कर चुके है , जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ की अगली कड़ी है और कथित तौर पर इसे ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया जाएगा। मेकर्स इस फिल्म को 25 जनवरी 2025 को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

Tags

director ss rajamouliEntertainment Newshindi newsinkhabarjr ntrNews in Hindioscarramcharan
विज्ञापन