Junior Mehmood Death: जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, मौत की वजह बना कैंसर

नई दिल्लीः मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद ने आज दुनिया को अलविदा कर दिया है । पेट के कैंसर के चलते 67 साल की आयु में उनका निधन हो गया है। अभिनेता का पेट का कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता का निधन अपने आवास पर हुआ। उनका उपचार परेल के […]

Advertisement
Junior Mehmood Death: जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, मौत की वजह बना कैंसर

Tuba Khan

  • December 8, 2023 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद ने आज दुनिया को अलविदा कर दिया है । पेट के कैंसर के चलते 67 साल की आयु में उनका निधन हो गया है। अभिनेता का पेट का कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता का निधन अपने आवास पर हुआ। उनका उपचार परेल के टाटा मेमोरियल अस्पताल से चल रहा था। लेकिन, कैंसर से जंग में वह जीत नहीं पाए। जूनियर महमूद ने ‘हाथी मेरे साथी’, ‘कारवां’ और ‘मेरा नाम जोकर’ सहित कई शानदार फिल्मों में काम किया था। जूनियर महमूद के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने की है।

अभिनेता ने दोस्तों से मिलने की जताई थी इच्छाJunior Mehmood passes away at the age of 67 after prolonged battle with stage four stomach cancer

दरअसल उपचार के दौरान अभिनेता महमूद ने अपने पुराने दोस्तों, अनुभवी अभिनेता जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई थी। इसके बाद सचिन और जितेंद्र जूनियर महमूद से मिलने पहुंचे थे। मिलते समय सचिन ने बीमार अभिनेता से यह भी पूछा कि क्या वे कोई मदद कर सकते हैं हालांकि, महमूद के बच्चों ने किसी तरह की मदद लेने से इनकार कर दिया था। अभिनेता जूनियर महमूद के निधन की खबर से इंडस्ट्री गमगीन है। वे इंडस्ट्री के उन सितारों में शुमार रहे, जिन्होंने पांच दशक से ज्यादा समय इंडस्ट्री में बिताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर महमूद का नाम नईम सय्यद था और उन्हें ये पेन नेम दिग्गज कॉमेडियन महमूद द्वारा मिला था।

खबरों के मुताबिक अभिनेता को करीब एक महीना पहले ही अपनी कैंसर संबंधी बीमारी के बारे में पता गया चल था। तब तक बहुत देर हो गई थी और उनकी सेहत भी काफी ज्यादा बिगड़ गई थी। उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने बताया कि उनकी सेहत बिगड़ती ही जा रही थी और वे लाइफ सपोर्ट पर थे, लेकिन दुखद कि वे बच नहीं सके।

जूनियर महमूद का करियर

अपने फिल्मी करियर में जूनियर महमूद ने कई फिल्मों और टीवी शो में अपना प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने करियर की शुरुआत साल 1967 में आई संजीव कुमार की फिल्म नौनिहाल से की थी। उस वक्त वे महज 11 वर्ष के थे। इसके बाद संघर्ष, ब्रह्मचारी, दो रास्ते, कटी पतंग, हाथी मेरे साथी, हंगामा, छोटी बहू, दादागिरी समेत कई फिल्मों में वे नजर आए।

यह भी पढ़ें – http://Telangana: पूर्व मुख्यमंत्री KCR अस्पताल में भर्ती, फिसलकर गिरने से कमर में लगी गंभीर चोट

Tags

Advertisement