Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Junglee Song Fakeera Ghar Aaja: विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का फर्स्ट सॉन्ग फकीरा घर आजा रिलीज

Junglee Song Fakeera Ghar Aaja: विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का फर्स्ट सॉन्ग फकीरा घर आजा रिलीज

Junglee Song Fakeera Ghar Aaja: बॉलीवुड के कमांडो विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का नया सॉन्ग फकीरा घर आजा रिलीज हो चुका है. इस सॉन्ग को जुबिन नोटियाल ने गाया है. वहीं समीर उद्दीन ने म्युजिक और बोल अनविता दत्त ने लिखे हैं.

Advertisement
Junglee Song Fakeera Ghar Aaja
  • March 13, 2019 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के कमांडो विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का नया सॉन्ग फकीरा घर आजा रिलीज हो चुका है. इस सॉन्ग में वह और पूजा सावंत नजर आ रही हैं. गाने के बोल फैंस को खूब पसंद आने की उम्मीद है. ये सॉन्ग स्लो और रोमांटिक सॉन्ग है. जिसे यूट्यूब समेत सभी प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया गया है. बता दें 6 मार्च को जंगली का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें विद्युत जामवाल का जबरदस्त एक्शन सींस देखने को मिले थे.

फिल्म जंगली का नया सॉन्ग फकीरा घर आजा को जुबिन नोटियाल ने गाया है. वहीं समीर उद्दीन ने म्युजिक और बोल अनविता दत्त ने लिखे हैं. इस सॉन्ग में विद्युत के बचपन की यादों को दर्शाया गया है. वह हाथियों के साथ खेलते नजर आते हैं. बता दें कि विद्युत जामवाल स्टारर जंगली हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं है. जो कि 5 अप्रैल 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

गौरतलब है कि विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया था जिसे लाखों यूजर ने देखा था. इस फिल्म को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए विद्युत ने कई खतरनाक स्टंट्स और एक्शन सींस किए हैं. जिसे फैंस भी देखने को काफी उत्सुक है. खबरें हैं कि उन्होंने ऐसे सींस शूट किए हैं जोकि काफी चुनौतिपूर्ण थे. इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म के लिए ज्यादा से ज्यादा समय हाथियों के साथ बिताया है.

Junglee Release Date: विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली की बदली रिलीज डेट, 29 मार्च को अब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Tags

Advertisement