Junglee Movie Making Video: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का ट्रेलर रिलीज कर हो गया है. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म जंगली का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. जंगली के ट्रेलर में विद्युत जामवाल के जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का ट्रेलर रिलीज कर हो गया है. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म जंगली का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. जंगली के ट्रेलर में विद्युत जामवाल के जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं. इसके अलावा ट्रेलर में विद्युत और उनके दोस्त भोला की सच्ची दोस्ती भी दिखाई गई है. ट्रेलऱ रिलीज से पहले जंगली का एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया था. बता दें कि हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं विद्युत जामवाल स्टारर जंगली 5 अप्रैल 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.
जंगली में विद्युत जामवाल एक जानवरों के डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में विद्युत के किरदार का नाम राज है, जिसने अपना बचपन एलिफेंट रिजर्व में बीता है. फिल्म में विद्युत जामवाल का हथियों के साथ खास लगाव है. इतना ही नहीं एक भोला नाम का हाथी विद्युत जामवाल का अच्छा दोस्त भी है.
https://youtu.be/v5wsNmAleDA
वहीं जंगली के ट्रेलर की बात करें तो हाथियों एक शिकारियों का झुंड हाथियों को मारकर उनके दांत हासिल करना चाहता है, ताकि खूब पैसे कमा सके. वहीं विद्युत जामवाल अपने हाथी साथियों को बचाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं.
इस वीडियो में विद्युत जामवाल और फिल्म की पूरी टीम हाथी के बच्चे के साथ मस्ती करती हुई दिख रही है. बता दें कि हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. खबर है कि फिल्म जंगली की कहानी विद्युत जामवाल और उनके दोस्त भोला के चारों ओर घूम रही है. फिल्म में भोला एक हाथी का नाम है. फिल्म की कहानी जंगल पर ही आधारित है.
Meet the baby elephant from #Junglee… The behind-the-scenes video… #Junglee stars Vidyut Jammwal, Pooja Sawant, Asha Bhat and Atul Kulkarni… Directed by Chuck Russell… 29 March 2019 release. pic.twitter.com/RfpjnJ92tW
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2019