Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Junglee Movie Making Video: विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली के मेकिंग वीडियो में देखिए कैसे हाथी के बच्चे से मस्ती करते दिखे स्टार कास्ट

Junglee Movie Making Video: विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली के मेकिंग वीडियो में देखिए कैसे हाथी के बच्चे से मस्ती करते दिखे स्टार कास्ट

Junglee Movie Making Video: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का ट्रेलर रिलीज कर हो गया है. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म जंगली का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. जंगली के ट्रेलर में विद्युत जामवाल के जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं.

Advertisement
Vidyut Jammwal starrer Film Junglee Movie Making Video released
  • March 22, 2019 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली का ट्रेलर रिलीज कर हो गया है. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म जंगली का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. जंगली के ट्रेलर में विद्युत जामवाल के जबरदस्त एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं. इसके अलावा ट्रेलर में विद्युत और उनके दोस्त भोला की सच्ची दोस्ती भी दिखाई गई है. ट्रेलऱ रिलीज से पहले जंगली का एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया था. बता दें कि हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं विद्युत जामवाल स्टारर जंगली 5 अप्रैल 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

जंगली में विद्युत जामवाल एक जानवरों के डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में विद्युत के किरदार का नाम राज है, जिसने अपना बचपन एलिफेंट रिजर्व में बीता है. फिल्म में विद्युत जामवाल का हथियों के साथ खास लगाव है. इतना ही नहीं एक भोला नाम का हाथी विद्युत जामवाल का अच्छा दोस्त भी है.

https://youtu.be/v5wsNmAleDA

वहीं जंगली के ट्रेलर की बात करें तो हाथियों एक शिकारियों का झुंड हाथियों को मारकर उनके दांत हासिल करना चाहता है, ताकि खूब पैसे कमा सके. वहीं विद्युत जामवाल अपने हाथी साथियों को बचाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं.

इस वीडियो में विद्युत जामवाल और फिल्म की पूरी टीम हाथी के बच्चे के साथ मस्ती करती हुई दिख रही है. बता दें कि हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल के डायरेक्शन में बनीं फिल्म 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. खबर है कि फिल्म जंगली की कहानी विद्युत जामवाल और उनके दोस्त भोला के चारों ओर घूम रही है. फिल्म में भोला एक हाथी का नाम है. फिल्म की कहानी जंगल पर ही आधारित है.

Vicky Kaushal On Deepika Padukone: विक्की कौशल ने जी सिने अवॉर्डस के दौरान दीपिका पादुकोण को ऐसा क्या बोल दिया जो रणवीर सिंह हो गए शर्म से लाल

Junglee Song Garje Gajraj Hamare: जंगली के पहले गाने गरजे गजराज हमारे पर विद्युत जामवाल का दिखा बेहतरीन डांस

Tags

Advertisement