Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan: पहली फिल्म मिलने से पहले 15 बार रिजेक्ट हुए जुनैद, आमिर खान ने किया खुलासा

Aamir Khan: पहली फिल्म मिलने से पहले 15 बार रिजेक्ट हुए जुनैद, आमिर खान ने किया खुलासा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी पापा की तरह बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने वाले हैं. हालांकि जहां एक ओर आमिर खान को इंडस्ट्री में 39 साल हो चुके हैं, तो अब उनके बेटे भी इस इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं. बता दें कि जुनैद का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया […]

Advertisement
Aamir Khan:
  • October 21, 2023 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी पापा की तरह बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने वाले हैं. हालांकि जहां एक ओर आमिर खान को इंडस्ट्री में 39 साल हो चुके हैं, तो अब उनके बेटे भी इस इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं. बता दें कि जुनैद का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे इंटरनेट पर हंगामा मच गया है. बता दें कि अब उनके पिता और सुपरस्टार आमिर खान द्वारा दिए गए इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के बारे में बात की है.

आमिरचा लेकच त्याला देणार तगडी स्पर्धा? Viral Photos पाहून  निर्मात्यांमध्येही चर्चा | amir khan son junaid khan new photoshoot goes  viral on instagram

आमिर खान ने किया खुलासा

अभिनेता आमिर खान ने आगे कहा कि वो गया कास्टिंग डायरेक्टर्स के ऑफिस में और वो बाहर इंतजार करता था और जब उसको मौका मिला तो वो ऑडिशन देता था. हालांकि ऑडिशन देकर वो 15 बार फेल हो गया था लेकिन उसको कोई रोल नहीं मिला और आखिरकार उसे एक रोल मिल गया है. वो मेरा बेटा है और मैं 10 जगह फोन कर सकता था लेकिन मेरा ये व्यक्तिगत विश्वास है कि अगर आप काम जानते हैं तो आपको कोई रोक नहीं सकता और अगर आप काम नहीं जानते हैं तो आप कुछ भी हाथ पांव मार लीजिए, कुछ भी नहीं होगा ”.

बता दें कि अभिनय के प्रति अपने जुनून के दौरान जुनैद खान ने अगस्त 2017 में निर्देशक क्वासर ठाकोर पदमसी के बर्टोल्ट ब्रेख्त के ‘मदर करेज एंड हेर चिल्ड्रन’ के रूपांतरण के साथ थिएटर से शुरुआत की और जो युद्ध की बेरुखी पर एक तीखा व्यंग्य था. अब वो वाईआरएफ के ‘महाराज’ के साथ बॉलीवुड में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. साथ ही इसके अलावा उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म भी साइन की है. जिसमें वो साई पल्लवी के साथ नजर आने वाले है. बता दें कि अभी इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

Rajesh Khanna: राजेश खन्ना के आखिरी प्रोजेक्ट की शूटिंग के बारे में आर बाल्की ने किया खुलासा

Advertisement