फिल्म जूली-2 90 की दशक की एक बॉलीवुड अभिनत्री की सच्ची कहानी है. फिल्म में ढेरों हॉट सीन्स ने दर्शकों को सिनेमा हॉल की ओर खींचा है.
को-प्रोड्यूस और डायरेक्ट दीपक शिवदासनी की फिल्म ‘जूली 2’, साल 2004 में आई नेहा धूपिया की फिल्म ‘जूली’ का सीक्वल है. फिल्म में जूली के रोल में साउथ की अभिनेत्री राई लक्ष्मी हैं. ये फिल्म 90 से 2000 के बीच की एक बॉलीवुड अभिनेत्री का सच्ची कहानी बताई जा रही है. यह एक बोल्ड फिल्म है जिसमें आपको बोल्ड सीन्स की भरमार देखने को मिलेगी. चौंकाने वाली बात यह है कि तमाम फिल्मों में काट-छांट के लिए मशहूर रहे पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं.
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये जूली नाम की एक ऐसी लड़की की कहानी है जो बिना किसी गोडफॉदर के बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनाना चाहती है. वहीं जब वो काम मांगने के लिए फिल्म निर्देशकों के पास जाती है तो उससे कहा जाता है कि तुम हीरोइन बन जाओगी लेकिन उसके लिए तुम्हें कुछ समझौते करने होंगे. ऐसे में जूली समझौता तो कर लेती है लेकिन सब कुछ बर्बाद हो जाता है जब उसे शहर छोड़ने की धमकी दी जाती है. जूली से कहा जाता है कि अगर उसने शहर नहीं छोड़ा तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया जाएगा. इसके बाद कहानी तब मोड़ लेती है जब जूली बॉलीवुड के असली चेहरे को सामने लाने के लिए हालातों से जूझती है.
बॉलीवुड के काले चेहरे को दिखाती इस फिल्म की कहानी काफी धीरे- धीरे आगे बढ़ने के कारण काफी बोर भी करती है. अगर आप हॉट सीन्स से भरपूर ‘जूली-2’ को देखने पर विचार कर रहे हैं तो जान लीजिये कि शायद आप बेकार में ही अपनी जेब खाली कर रहे हैं.
बोल्डनेस की हदों को पार करती जूली-2 में दिखाई जा रही है नगमा की कहानी?
जूली 2 से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली इस अभिनेत्री का लीक हुआ इंटीमेट वीडियोट