Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बोल्डनेस की हदों को पार करती जूली-2 में दिखाई जा रही है नगमा की कहानी?

बोल्डनेस की हदों को पार करती जूली-2 में दिखाई जा रही है नगमा की कहानी?

जूली-2, 24 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में नगमा ने फिल्म पर हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया दी है. हाल में पहलाज निहलानी ने कहा था कि फिल्म निर्माता फिल्म को कानूनी परेशानी से बचाने के लिए एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं. पर हां इस फिल्म की कहानी एक अभिनेत्री पर आधारित है. साथ ही 90 दशक की एक्ट्रेस के जीवन पर आधारित है.

Advertisement
Julie 2
  • November 23, 2017 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. काफी समय से कहा जा रहा है कि फिल्म जूली 2 की कहानी 90 दशक की एक्ट्रेस नगमा पर आधारित है. लेकिन खुद नगमा ने इस फिल्म को लेकर मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि नगमा ने कि मुझे ही अभी तक नहीं पता कि फिल्म जूली-2 की कहानी मेरे जीवन पर आधारित है. फिल्म को पेश करने जा रहे पहलाज निहलानी ने कहा था कि फिल्म निर्माता फिल्म को कानूनी परेशानी से बचाने के लिए एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं. पर हां उन्होंने मीडिया को ये जरूर बताया था कि वो 90 दशक की और सुपरस्टार्स खान के साथ फिल्म कर चुकी हैं. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि 90 के दशक में आई सलमान खान की फिल्म बाघी में एक्ट्रेस की भूमिका निभा चुकी नगमा के जीवन पर ये फिल्म आधारित होगी.

लेकिन हाल में ही डेक्कन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में नगमा ने कहा है कि अभी तक उन्हें उनके जीवन पर बन रही इस फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे इस प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई है, लेकिन फिल्म पद्मावती ने सभी तरह की पब्लिकसटी को अपनी ओर खींच लिया है इसीलिए फिल्म मेकर इस प्रकार की जानकारी देकर प्रचार का रास्ता अपना रहे हों. आगे नगमा ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत रोचक है, पर अभी मैं कुछ नहीं कह सकती हूं. इसीलिए मैं जरूर जली-2 को देखूंगी और उसके बाद ही इस विषय पर कुछ कह पाउंगी.

गौरतलब है कि ये फिल्म सिनेमाघरों 24 नवंबर को रीलीज होने वाली है. इस फिल्म में बोल्ड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने अहम किरदार की भूमिका अदा की है. इस फिल्म को लेकर ए सर्टिफेकेट दिया गया है. गौरतलब है कि फिल्म जूली में नेहा धूपिया थीं.

ये भी पढ़ें-‘चके दे गर्ल’ सागरिका घाटगे ने जहीर खान से की कोर्ट मैरिज, 27 को ग्रेंड रिसेप्शन
ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, फिर से मां बनने वाली हैं ऐश्वर्या राय!

https://youtu.be/kqFNlxcscyA
https://youtu.be/UL64iGkNO60

Tags

Advertisement