• होम
  • मनोरंजन
  • ‘जुगजुग जियो’ फिल्म हिट होगी या फ्लॉप?, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘जुगजुग जियो’ फिल्म हिट होगी या फ्लॉप?, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘जुग जुग जियो’ 24 जून शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा की ‘जुग जुग जियो’ बॉक्स ऑफिस पर किस तरह कलेक्शन करेगी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस […]

jugjugg jiyo team
inkhbar News
  • June 26, 2022 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘जुग जुग जियो’ 24 जून शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा की ‘जुग जुग जियो’ बॉक्स ऑफिस पर किस तरह कलेक्शन करेगी।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘जुगजुग जीयो’ ने रिलीज के पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर कहते हैं,”जुग जुग जियो अपेक्षित लाइनों पर खुलता है, सुबह की शुरूआत के बाद शाम को गति पकड़ती है।”

‘जुग जुग जियो’ की IMDb रेटिंग

दरअसल, आईएमडीबी वेबसाइट की ओर से करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की रेटिंग दे दी गई है। इसके मुताबिक जुग जुग जियो को 9.1 रेटिंग हासिल हुई है। हालांकि, इसमें आने वाले समय में भारी उतार चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है, लेकिन फिलहाल IMDb के अनुसार वरुण धवन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की जुग जुग जियो अच्छी फिल्मों में से एक हैं।

वहीं 68% लोगों ने ‘जुग जुग जियो’ को रिलीज के पहले दिन ही 10 रेटिंग दे दी थी। दूसरी ओर 25% दर्शकों ने जुग जुग जियो को 9 रेटिंग दी। वहीं 5% लोग वो हैं, जिन्होंने इस फिल्म को 1% रेटिंग दी है। हालांकि, अभी ये कहना जल्दबाजी होगा की जुग जुग जियो सुपरहिट होगी।

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्में

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘जुगजुग जियो’ 24 जून को रिलीज होने वाली हैं। फिल्म में वरुण के अलावा कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली लीड रोल में हैं। बात करें फिल्म के निर्देशन की तो वो राज मेहता ने की है। इसके अलावा वरुण, जाह्नवी कपूर के साथ ‘बवाल’ फिल्म में नजर आएंगे।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें