मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘जुगजुग जियो’ 24 जून शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को रिलीज हुए एक सप्ताह हो गया है ऐसे में आपको बताते हैं कि अपने पहले सप्ताह में जुग जुग जियो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म ने गुरुवार को 3.42 करोड़ की कमाई की है।
‘जुग जुग जियो’ ने पहले तीन दिन तो अच्छा कलेक्शन किया था और कमाई में दूसरे दिन 35 प्रतिशत और और तीसरे दिन 20 प्रतिशत की उछाल भी देखने को मिला था। लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में सीधे 68 प्रतिशत और मंगलवार को 6 प्रतिशत की गिरावट हुई है।फिल्म ने रिलीज के छठे दिन 3.97 करोड़ रुपये की कमाई की और गुरुवार को 3.42 करोड़ की कमाई की है। उम्मीद है कि वीकेंड में एक बार फिर फिल्म अच्छी कमाई कर पाएगी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया- 105 करोड़ के बजट में बनी ‘जुग जुग जियो’ ने इंडिया में पहले दिन 9.28 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को 12.55 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। बात करें फिल्म के तीसरे दिन की कलेक्शन की तो 15. 10 करोड़ की कमाई की थी। सोमवार को फिल्म ने 4.82 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
फिल्म ने पांचवे दिन 4.52 करोड़ रुपये की कमाई की , छठे दिन यानी बुधवार को 3.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और गुरुवार को 3.42 करोड़ की कमाई की है। अगर कुल मिलकर देखा जाए तो फिल्म ने 7 दिन में लगभग 53.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। बता दें, जुग जुग जियो’ सातवें दिन 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
इंडिया में फिल्म को 3,375 स्क्रीन्स मिली हैं। वहीं फिल्म को वर्ल्ड वाइड 4,389 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। खबरों के मुताबिक, साल 2022 में फर्स्ट मंडे को कमाई के मामले में ‘जुग जुग जियो’ सबसे ज्यादा कमाने वाली 6वीं फिल्म का स्थान हासिल कर लिया है। बता दें कि राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण-कियारा के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…