बॉक्स ऑफिस : पूरा हुआ जुग-जुग जियो का एक हफ्ता, जानें कलेक्शन

नई दिल्ली, पिछली 24 जून को रिलीज़ हुई जुग जुग जियो एक हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पा रही है. लगता है कुछ सितारों की तरह ही करण जौहर का यह साल कुछ अच्छा नहीं है. जहां फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत तो कर दी है लेकिन अभी भी […]

Advertisement
बॉक्स ऑफिस : पूरा हुआ जुग-जुग जियो का एक हफ्ता, जानें कलेक्शन

Riya Kumari

  • July 2, 2022 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, पिछली 24 जून को रिलीज़ हुई जुग जुग जियो एक हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पा रही है. लगता है कुछ सितारों की तरह ही करण जौहर का यह साल कुछ अच्छा नहीं है. जहां फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत तो कर दी है लेकिन अभी भी कलेक्शन कुछ बढ़ता नज़र नहीं आ रहा है. बल्कि फिल्म का कलेक्शन पहले से भी धीमा ही दिखाई पड़ रहा है.

आठ दिन में 60 करोड़

फिल्म का एवरेज देखें तो यह हर दिन के हिसाब से लगभग 5 करोड़ की कमाई की है. यह कमाई उन फिल्मों के लिए तो अच्छी है जो थिएटर्स में कम बजट में आती हैं लेकिन करण जौहर के निर्देशन में बनी मेगा बजट फिल्म के लिए ये कमाई कुछ ख़ास मायने नहीं रखती है. फिल्म को थिएटर्स में आए कुछ आठ दिन हो चुके है लेकिन कमाई के नाम पर 60 करोड़ ही कलेक्ट हो पाए हैं.

ऐसा रहा अब तक का कलेक्शन

रिलीज के दिन – 9.28 करोड़ रुपये
दूसरे दिन- 12.55 करोड़ रुपये
तीसरे दिन – 15.10 करोड़ रुपये
चौथे दिन- 4.82 करोड़ रुपये
पांचवे दिन – 4.52 करोड़ रूपए
छठे दिन – 3.97 करोड़ रूपए
सातवें दिन – 3.42 करोड़ रुपये
आठवे दिन – 3.03 करोड़ रुपये

ये दो फिल्में ले डूबी JJJ को

बता दें, ‘जुग जुग जियो’ का दूसरा हफ्ता शुरू होते ही थिएटर्स में आदित्य रॉय कपूर की ‘राष्ट्र कवच ओम’ और आर माधवन की ‘रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट’ ने एंट्री ली है. दोनों फिल्मों को लेकर पहले ही काफी बज बन गया था. जहां रिलीज़ होने के बाद भी इन फिल्मों का असर देखने को मिल रहा है. हालांकि दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर रही है. दोनों ने अपने ओपनिंग डे पर 3 करोड़ का बिज़नेस किया है। पर यहां एक अनार सौ बीमार वाले बात है. तीन फिल्मो के साथ थिएटर्स में मौजूद होने से ऑडियंस बट गई है जिसका असर जुग जुग जियो की कलेक्शन पर भी पड़ा है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement