Judgementall Hai Kya Title Controversy: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का पहले टाइटल मेंटल है क्या रखा गया था, जिसके बाद इस पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई और नाम बदल कर जजमेंटल है क्या रख दिया. जजमेंटल है क्या मूवी के ट्रेलर रिलीज के दौरान कंगना रनौत ने इस बारे में जानकारी दी थी कि फिल्म का टाइटल क्यों बदला गया. साथ ही अब राजकुमार राव ने भी नाम को लेकर हुए विवाद पर अपने विचार रखे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. जजमेंटल है क्या मूवी का टाइटल पहले मेंटल है क्या रखा गया था. हालांकि बाद में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड ने इस नाम पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद इस फिल्म का टाइटल बदल दिया गया. जजमेंटल है क्या फिल्म में राजकुमार राव और कंगना रनौत का किरदार आम लोगों से जुदा है. यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जिसमें कंगना रनौत और राजकुमार राव दोनों एक दूसरे पर मर्डर का आरोप पर एक मर्डर का आरोप होता है. इसलिए ‘मेंटल है क्या’ टाइटल इस मूवी पर पूरी तरह फिट बैठ रहा था. हालांकि इस नाम पर विवाद होने की आशंका के चलते टाइटल में मेंटल शब्द को बदल कर जजमेंटल कर दिया.
हाल ही में एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने बताया कि मेंटल है क्या मूवी का टाइटल क्यों बदला गया है. राजकुमार ने इस बारे में अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि भारतीय लोग काफी संवेदनशील होते हैं. लोग कोई भी फिल्म को बिना देखे उसके रिलीज से पहले ही उसके नाम और कंटेंट का विरोध करने लगते हैं.
जजमेंटल है क्या फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान भी कंगना रनौत ने टाइटल के विवाद के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा कि सलमान खान की फिल्म किक साउथ इंडियन फिल्म का रीमेक है और ऑरिजिनल फिल्म का नाम मेंटल ही था. लेकिन बाद में हमें पता चला कि मेंटल शब्द बैन हो चुका है जिसकी वजह से हमारी फिल्म कानाम बदल कर जजमेंटल है क्या रखना पड़ा.
अब सवाल यह उठता है कि अक्सर ऐसा क्यों होता है कि कोई भी फिल्म रिलीज होने से पहले ही उसका विरोध शुरू हो जाता है और निर्माताओं को उसके नाम में बदलाव करना पड़ता है. साल 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का टाइटल भी पहले पद्मावती रखा गया था जिसके बाद उसे बदल दिया गया था. इस फिल्म को लेकर देशभर में काफी विवाद हुआ था.
लोगों ने उस फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार में दीपिका पादुकोण और अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह के बीच इंटिमेट होने पर आपत्ति जताई थी. हालांकि बाद में जब फिल्म रिलीज हुई तो उसमें ऐसा कुछ भी नहीं था. जजमेंटल है क्या और पद्मावत की तरह ऐसी कई फिल्मे हैं जिन्हें किसी न किसी विवाद से गुजरना पड़ा और उनके नाम में तब्दीली करनी पड़ी.
अक्सर देखा जाता है कि फिल्म के रिलीज से पहले विवाद होने पर इनके और भी निर्माताओं को इसका आर्थिक नुकसान नहीं होता है. विरोध के बाद ऐसी फिल्में ज्यादा लाइमलाइट में आ जाती हैं और उनकी पॉपुलेरिटी भी बढ़ जाती है. और रिलीज होने के बाद बंपर कमाई भी करती हैं.
प्रकाश कोवेलामुडी के निर्देशन में बनी फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. पिछले दिनों इस फिल्म के सॉन्ग रिलीज इवेंट में एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक पत्रकार से बहस हो गई. इसके बाद यह मुद्दा काफी चर्चा का विषय बन गया है. फिलहाल एंटरटेनमेंट एडिटर्स गिल्ड ने कंगना रनौत और जजमेंटल है क्या का बहिष्कार करने का एलान किया है और कंगना रनौत से माफी मांगने की मांग की है.