बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इन दिनों कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या काफी चर्चा में है. फिल्म के टाइटल के लिए भी काफी विवाद हुआ. खैर अब सब कुछ शांत हो गया है और ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म है जो कि एक मर्डर के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी. फिल्म में कंगना रनौत बॉबी का रोल प्ले करेंगी तो वहीं राजकुमार राव केशव के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार रहा. फिल्म के वखरा गाने ने भी यूट्यूब पर तहलका मचा दिया और अब जजमेंटल है क्या का दूसरा गाना पारा पारा रिलीज हो गया है.
पारा पारा गाने में अरुण देव यादव ने अपनी आवाज की है. गाने के लीरिक्स प्रखर वरुणेंद्र के हैं. 1 मिनट 42 सेकेंड के इस गाने में कंगना रनौत राजकुमार राव के पीछे बुरी तर पड़ी दिखाई दे रही हैं. इस गाने से ही आपको पता चल जाएगा कि आखिर फिल्म की कहानी है क्या.
जजमेंटल है क्या का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुदी ने किया है. एकता कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. हाल ही में वखरा गाना रिलीज के दौरान कंगना रनौत का एक पत्रकार से विवाद हो गया था. कंगना के तीखे बोल पर जर्नलिस्ट गिल्ड ने कंगना को कवर करने पर बैन लगा दिया था. कंगना रनौत ने गिल्ड से जुड़े पत्रकारों को लीगल नोटिस भिजवाया था. खैर फिलहाल मामला शांत है क्योंकि एकता कपूर ने इसके लिए माफी मांग ली थी.
26 जुलाई को जजमेंटल है क्या रिलीज होने जा रही है और इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला भी रिलीज होगी. दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…