Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Judgementall Hai Kya song Para Para Released, Watch Video: जजमेंटल है क्या दूसरा गाना पारा पारा रिलीज, राजकुमार राव के हाथ धो कर पीछे पड़ीं कंगना रनौत

Judgementall Hai Kya song Para Para Released, Watch Video: जजमेंटल है क्या दूसरा गाना पारा पारा रिलीज, राजकुमार राव के हाथ धो कर पीछे पड़ीं कंगना रनौत

Judgementall Hai Kya song Para Para Released, Watch Video: कंगना रनौत, राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का दूसरा गाना पारा पारा रिलीज हो गया है. इस गाने में कंगना रनौत का क्रेजीनेस देख आपके होश उड़ जाएंगे.

Advertisement
Judgementall Hai Kya song Para Para Released
  • July 17, 2019 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इन दिनों कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या काफी चर्चा में है. फिल्म के टाइटल के लिए भी काफी विवाद हुआ. खैर अब सब कुछ शांत हो गया है और ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म है जो कि एक मर्डर के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी. फिल्म में कंगना रनौत बॉबी का रोल प्ले करेंगी तो वहीं राजकुमार राव केशव के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार रहा. फिल्म के वखरा गाने ने भी यूट्यूब पर तहलका मचा दिया और अब जजमेंटल है क्या का दूसरा गाना पारा पारा रिलीज हो गया है.

पारा पारा गाने में अरुण देव यादव ने अपनी आवाज की है. गाने के लीरिक्स प्रखर वरुणेंद्र के हैं. 1 मिनट 42 सेकेंड के इस गाने में कंगना रनौत राजकुमार राव के पीछे बुरी तर पड़ी दिखाई दे रही हैं. इस गाने से ही आपको पता चल जाएगा कि आखिर फिल्म की कहानी है क्या.

जजमेंटल है क्या का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुदी ने किया है. एकता कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. हाल ही में वखरा गाना रिलीज के दौरान कंगना रनौत का एक पत्रकार से विवाद हो गया था. कंगना के तीखे बोल पर जर्नलिस्ट गिल्ड ने कंगना को कवर करने पर बैन लगा दिया था. कंगना रनौत ने गिल्ड से जुड़े पत्रकारों को लीगल नोटिस भिजवाया था. खैर फिलहाल मामला शांत है क्योंकि एकता कपूर ने इसके लिए माफी मांग ली थी.

26 जुलाई को जजमेंटल है क्या रिलीज होने जा रही है और इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला भी रिलीज होगी. दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. 

Arjun Patiala Song Sip Sip Released, Watch Video: अर्जुन पटियाला का सिप सिप गाने में सनी लियोनी की दिखी झलक, कृति सेनन के हुस्न को देख नशे में डूबे दिलजीत दोसांझ

Judgementall Hai Kya New Promo: राजकुमार राव ने शिकारी बॉबी उर्फ कंगना रनौत से किया सबको सावधान, देखिए जजमेंटल है क्या का नया प्रोमो

Tags

Advertisement