Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Judgementall Hai kya Movie Review: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का रिव्यू, इन स्टार्स ने की तारीफ

Judgementall Hai kya Movie Review: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का रिव्यू, इन स्टार्स ने की तारीफ

Judgementall Hai kya Movie Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज होगी. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफ उत्साह देखने को मिल रहा हैं. मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म जजमेंटल है क्या की स्क्रीनिंग बी टाउन के सभी स्टार शामिल हुए है. बॉलीवुड स्टार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर फिल्म की काफी तारीफ की है

Advertisement
Kangana Ranaut and Rajkummar Rao film praise by Ashwiny Iyer, Madhur Bhandarkar, Anand L Rai, Mukesh Chhabra and rangoli
  • July 24, 2019 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म जजमेंटल है क्या की स्क्रीनिंग बी टाउन के सभी स्टार शामिल हुए है. फिल्म स्टार फिल्म देखने के बाद फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म के स्क्रीनिंग में एल रॉय, अश्विनी अय्यर तिवारी, मुकेश छाबड़ा और मधुर भंडारकर शामिल हुए हैं. फिल्म देखने के बाद सभी स्टार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर फिल्म का रिव्यू दिया हैं.

बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने फिल्म की तारीफ करते हुए टि्वटर पर लिखा है कि दों शानदार एक्टर एक साथ काम करते है तो कुछ मैजिकल होता है, कुछ अलग करने कि हिम्मत होती है और कई नियम टूटते हैं, राज कुमार राव, कंगना रनौत की फिल्म एक ट्रीट है. एकता कपूर, कनिका ढिल्लन, प्रकाश कोवेलामुड़ी को मेरी तरफ से बाधई.

 

बी टाउन के जाने माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा- जजमेंटल है क्या सुपर क्रेजी फिल्म है, कंगना ने कमाल कर दिया है, उन्हें पता है कि कैसे किरदार को निभाना है, राजकुमार राव बहुत ही खास है, फिल्म जरूर देखें आप सब

 

कंगना और राजकुमार की फिल्म जजमेंटल का नाम बदला हुआ हैं. पहले फिल्म का नाम मेंटल था. लेकिन विवाद के चलते फिल्म का बदल कर जजमेंटल कर दिया गया हैं. वहीं राजकुमार और कंगना के फैंस उनकी फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म में कंगना और राजकुमार राव जोड़ी को एक साथ देखना दिलचस्प होगा. फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी

Batla House Movie Rula Diya Song Teaser Video : जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस का गाना रुला दिया का टीजर वीडियो, कल रिलीज होगा सॉन्ग

Judgementall Hai kya Screening: बहन रंगोली चंदेल के अलावा कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या की स्क्रीनिंग में पहुंचे ये फिल्मी सितारे

Tags

Advertisement